एक बदनाम आश्रम 3 पार्ट 2: बाबा निराला का अगला खेल, बॉबी देओल की वेब सीरीज में क्या होगा नया?
बॉबी देओल फैंस के लिए एक खुशखबरी है, बॉबी की वेब सीरीज आश्रम-एक बदनाम सीजन 3 पार्ट 2 ओटीटी प्लेटफार्म पे ट्रेंड कर रही है, आप यही सोच रहे होंगे ऐसा क्या खास है इस सीजन में, चलिए जानते हैं पूरी डिटेल.
Ek Badnaam Aashram 3 Part 2: 'एक बदनाम आश्रम' के पिछले सीजन को ऑडियंस ने खूब पसंद किया. अब मेकर्स इसका दूसरा भाग लेकर आ रहे हैं. बाबा निराला यानी बॉबी देओल और पम्मी यानी अदिति पोहनकर को फिर से देखने के लिए फैंस बेताब हैं. हाल ही में इसका टीजर आया है, जिसे देखकर फैंस के बीच एक्साइटमेन्ट और बढ़ गई है
आखिर क्या है इस बार के सीजन में खास: मेकर्स ने बताया है कि इस बार न्याय मिलेगा और बाबा जेल जाएंगे. पम्मी आश्रम में अपना स्थान वापस पाएगी और भोपा स्वामी नया नेता बनेगा. कहानी विश्वासघात, बदला और मोचन के इर्द-गिर्द घूमेगी.
एक्टर-एक्टर्स:
बॉबी देओल (बाबा निराला)
अदिति पोहनकर (पम्मी)
चंदन रॉय सान्याल (भोपा स्वामी)
कहानी में क्या होगा खास?
पम्मी का बदला: पम्मी एक बार फिर बाबा निराला से बदला लेने के लिए लौट रही है. क्या वह इस बार बाबा निराला को बेनकाब कर पाएगी?
भोपा स्वामी का खेल: चंदन रॉय सान्याल (भोपा स्वामी) बाबा निराला को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं. क्या उनका ये खेल सफल होगा?
सस्पेंस और थ्रिल: सीरीज में सस्पेंस और थ्रिल का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा. कहानी में कई अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट आने वाले हैं.
यहां रिलीज हो रही है आपकी फेवरेट सीरीज:
'एक बदनाम आश्रम 3' का दूसरा पार्ट 27 फरवरी 2025 को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगा. अगर आप सस्पेंस और थ्रिल के दीवाने हैं, तो 'आश्रम 3' का दूसरा पार्ट देखना न भूलें.
यहां देखें ट्रेलर:
अगर आप नहीं जानते हैं, तो बता दें कि बॉबी, अदिति और चंदन के अलावा, "एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2" में त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, सचिन श्रॉफ, अनुरीता झा और राजीव सिद्धार्थ भी मेन रोल्स में हैं. प्रकाश झा ने इसका डायरेक्शन है, और पीजेपी टीम, माधवी भट्ट, संजय मासूम और अविनाश कुमार ने इसकी कहानी लिखी है.
क्या आप बाबा निराला के आश्रम की अंधेरी गलियों में फिर से जाने के लिए तैयार हैं?