Eid 2025: ईद के मौके पर दोनों एक्स वाइफ पहुंचीं आमिर खान के घर, बेटों पर यूं लाड़ जताते हुए नजर आए एक्टर, वीडियो

बॉलीवुड के सुपरस्टार्स हर बार ईद के त्योहार पर खासतौर पर अपने फैंस को दीदार कराते हैं. हाल ही में सलमान खान के बाद अब आमिर खान ने बालकनी से फैंस को हाथ हिलाकर धन्यवाद दिया और ईद की मुबारकबाद दी.

social media

Eid 2025: आज देशभर में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास त्योहार को बॉलीवुड सेलेब्स भी खूब अच्छे से सेलिब्रेट कर रहे हैं. हाल ही में आमिर खान ने भी अपने घर की बालकनी से मीडिया और फैंस को दुआ सलाम किया और ईद की मुबारकबाद दी. 

ईद के मौके पर दोनों एक्स वाइफ पहुंचीं आमिर खान के घर

आमिर खान ने वाइट कुर्ता पहनकर अपने परिवार के साथ ईद मनाई. इस दौरान आमिर अपने दोनों बेटों जुनैद खान और आजाद राव के साथ पोज देते नजर आए. एक्टर की एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव भी ईद मनाने के लिए उनके घर पर देखी गईं. आमिर खान आज अपने पूरे परिवार के साथ ईद मना रहे हैं. 

'लगान' एक्टर आमिर खान ने अब बेंगलुरू की गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते को सबके साथ शेयर कर दिया है. उन्होंने अपने 60वें जन्मदिन पर उन्हें मीडिया से मिलवाया. आमिर ने खुलासा किया कि वे 18 महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन क्योंकि वह बेंगलुरू की हैं, इसलिए वह फिल्मों और लाइमलाइट से दूर हैं. आमिर ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने हाल ही में उनकी दो फिल्में 'लगान' और 'दिल चाहता है' देखी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर अगली बार 'सितारे जमीन पर' में नजर आएंगे.