menu-icon
India Daily

Eid 2025: ईद के मौके पर दोनों एक्स वाइफ पहुंचीं आमिर खान के घर, बेटों पर यूं लाड़ जताते हुए नजर आए एक्टर, वीडियो

बॉलीवुड के सुपरस्टार्स हर बार ईद के त्योहार पर खासतौर पर अपने फैंस को दीदार कराते हैं. हाल ही में सलमान खान के बाद अब आमिर खान ने बालकनी से फैंस को हाथ हिलाकर धन्यवाद दिया और ईद की मुबारकबाद दी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
aamir khan celebrates eid
Courtesy: social media

Eid 2025: आज देशभर में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास त्योहार को बॉलीवुड सेलेब्स भी खूब अच्छे से सेलिब्रेट कर रहे हैं. हाल ही में आमिर खान ने भी अपने घर की बालकनी से मीडिया और फैंस को दुआ सलाम किया और ईद की मुबारकबाद दी. 

ईद के मौके पर दोनों एक्स वाइफ पहुंचीं आमिर खान के घर

आमिर खान ने वाइट कुर्ता पहनकर अपने परिवार के साथ ईद मनाई. इस दौरान आमिर अपने दोनों बेटों जुनैद खान और आजाद राव के साथ पोज देते नजर आए. एक्टर की एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव भी ईद मनाने के लिए उनके घर पर देखी गईं. आमिर खान आज अपने पूरे परिवार के साथ ईद मना रहे हैं. 

हाल ही में अपना 60वां जन्मदिन मनाने वाले एक्टर ने अपने घर से फैंस के लिए हाथ हिलाया और सभी को ईद की शुभकामनाएं दीं. इस बीच उन्हें अपने बेटों जुनैद खान, आजाद राव के साथ देखा गया, जहां तीनों ने पैप्स के लिए पोज दिए. आमिर को राजकुमार संतोषी के साथ उनके घर पर देखा गया, जो सनी देओल अभिनीत अपने अगले प्रोडक्शन 'लाहौर 1947' का निर्देशन कर रहे हैं.

बेटों पर यूं लाड़ जताते हुए नजर आए एक्टर

इस बीच आमिर की एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव भी ईद मनाने के लिए उनके घर पहुंचीं. आमिर अपनी दोनों एक्स वाइफ के साथ बहुत अच्छी दोस्ती शेयर करते हैं और वे एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. आमिर और किरण ने एक-दूसरे के साथ कुछ बेहतरीन काम भी किए हैं, जो हाल ही में 'लापता लेडीज़' के रूप में देखा गया था. इसे आमिर ने प्रोड्यूस किया था और किरण ने डायरेक्ट किया था. 

'लगान' एक्टर आमिर खान ने अब बेंगलुरू की गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते को सबके साथ शेयर कर दिया है. उन्होंने अपने 60वें जन्मदिन पर उन्हें मीडिया से मिलवाया. आमिर ने खुलासा किया कि वे 18 महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन क्योंकि वह बेंगलुरू की हैं, इसलिए वह फिल्मों और लाइमलाइट से दूर हैं. आमिर ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने हाल ही में उनकी दो फिल्में 'लगान' और 'दिल चाहता है' देखी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर अगली बार 'सितारे जमीन पर' में नजर आएंगे.

Topics