Eid Al Adha: कल पूरे देश में ईद-उल अजहा ( Eid Al Adha) का त्योहार मनाया गया है. यह इस्लाम धर्म में काफी महत्वपूर्ण त्योहार में से एक है. इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है. बकरीद सारे परिवार को साथ लाता है और उनमें प्यार बढ़ाता है. इस दिन लोग नए कपड़े पहने नामाज पढ़ते है. बकरीद के शुरू होते ही कई सितारों ने इसकी शुभकामनाएं अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को देना शुरू कर दी. आइए जानते हैं कि सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक इन सितारों ने इस त्योहार को कैसे मनाया.
Also Read
सलमान खान
सलमान खान ने अपनी एक शानदार फोटो शेयर की जिसमें वो बादलों के नीचे बैठे पोज दे रहे हैं. इस फोटो के साथ भाईजान ने ईद मुबारक की शुभकामनाएं दी.
गौहर खान
गौहर खान ने भी एक रील शेयर करते हुए हर किसी को ईद की शुभकामनाएं दी. उनके इस रील को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
अली गोनी
अली गोनी ने भी अपनी एक बेहतरीन फोटो शेयर करते हुए बकरीद की शुभकामनाएं दी हैं. एक्टर ने कहा अपने बड़ों का आशीर्वाद लेना बिल्कुल भी न भूलें.
आयशा खान
आयशा खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर का सूट पहना है. इस फोटो में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनकी इस फोटो पर फैंस का भर-भर के प्यार मिल रहा है.
मुनव्वर फारुकी
मुनव्वर फारुकी ने भी इस बार खास अंदाज में बकरीद का त्योहार मनाया. मुनव्वर ने सुबह-सुबह हाजी अब्दुल रहमान शाह दरबार के गेट की तस्वीर शेयर करते हुए इसकी शुभकामनाएं दी हैं.
रीम समीर
रीम समीर ने भी अपनी एक सादगी भरी तस्वीरों को शेयर करते हुए बकरीद की शुभकामनाएं दी हैं.