menu-icon
India Daily

सलमान खान से लेकर मुनव्वर फारुकी तक.. इन सितारों ने ऐसे मनाई ईद, आप भे देखें तस्वीरें

कल पूरे देश में ईद-उल अजहा ( Eid Al Adha) का त्योहार मनाया गया है. इस त्योहार का जश्न हर तरफ देखने को मिला. बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के सितारों ने ईद-उल अजहा की शुभकामनाएं देते हुए काफी खुशी से इस त्योहार को मनाया. आज हम आपको इनकी इन तस्वीरों को दिखाते हैं जिसको देख आप भी काफी खुश हो जाएंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Salman khan-Munawar farooqui
Courtesy: Social Media

Eid Al Adha: कल पूरे देश में ईद-उल अजहा ( Eid Al Adha) का त्योहार मनाया गया है. यह इस्लाम धर्म में काफी महत्वपूर्ण त्योहार में से एक है. इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है. बकरीद सारे परिवार को साथ लाता है और उनमें प्यार बढ़ाता है. इस दिन लोग नए कपड़े पहने नामाज पढ़ते है. बकरीद के शुरू होते ही कई सितारों ने इसकी शुभकामनाएं अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को देना शुरू कर दी. आइए जानते हैं कि सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक इन सितारों ने इस त्योहार को कैसे मनाया.

सलमान खान

सलमान खान ने अपनी एक शानदार फोटो शेयर की जिसमें वो बादलों के नीचे बैठे पोज दे रहे हैं. इस फोटो के साथ भाईजान ने ईद मुबारक की शुभकामनाएं दी.

गौहर खान

गौहर खान ने भी एक रील शेयर करते हुए हर किसी को ईद की शुभकामनाएं दी. उनके इस रील को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

अली गोनी

अली गोनी ने भी अपनी एक बेहतरीन फोटो शेयर करते हुए बकरीद की शुभकामनाएं दी हैं. एक्टर ने कहा अपने बड़ों का आशीर्वाद लेना बिल्कुल भी न भूलें.

आयशा खान

आयशा खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर का सूट पहना है. इस फोटो में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनकी इस फोटो पर फैंस का भर-भर के प्यार मिल रहा है.

मुनव्वर फारुकी

मुनव्वर फारुकी ने भी इस बार खास अंदाज में बकरीद का त्योहार मनाया. मुनव्वर ने सुबह-सुबह हाजी अब्दुल रहमान शाह दरबार के गेट की तस्वीर शेयर करते हुए इसकी शुभकामनाएं दी हैं.

रीम समीर

रीम समीर ने भी अपनी एक सादगी भरी तस्वीरों को शेयर करते हुए बकरीद की शुभकामनाएं दी हैं.