menu-icon
India Daily

Shiv Thakare: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिग बॉस कंटेस्टेंट शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक को ED का समन

Shiv Thakare: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में बिग बॉस कंटेस्टेंट शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
abdu

नई दिल्ली: टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट और हिट जोड़ी रही शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक तो आपको याद ही होंगे. इन दोनों ने शो में काफी मस्ती-मजाक किया और लोगों को हंसाया. अब इस बीच शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक दोनों एक बार चर्चा में आ गए हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में जेल में बंद ड्रग माफिया अली असगर शिराजी से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कुछ लोगों को समन भेजा जिसमें अब्दु रोजिक और शिव ठाकरे को भी तलब किया था और उनसे पूछताछ भी हुई.

अब्दु और शिव को पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया

खबरों की मानें तो अली असगर शिराजी हसलर्स हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी चला रहे थे. इस कंपनी ने नार्को-फंडिंग के जरिए खूब कमाई की और यह कंपनी कई अलग-अलग स्टार्ट-अप पर पैसा भी निवेश करती है. इनमें से एक शिव ठाकरे का  रेस्ट्रॉन्ट 'ठाकरे चाय एंड स्नैक्स' और इनके अलावा अब्दु रोजिक का फास्ट फूड स्टार्टअप 'बुर्गीर' ब्रैंड का नाम भी शामिल है.

गवाह के तौर पर शिव का बयान दर्ज

इस मामले में झलक दिखला जा के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे का बयान गवाह के तौर पर दर्ज किया गया. ईडी ने बिग बॉस के प्रतियोगी अब्दु रोजिक को भी समन भेजा था और पेश होने के लिए कहा था. कंपनी ने नार्को-फंडिंग के जरिए पैसा कमाए. इस बात की जानकारी शिव और अब्दु को नार्को बिजनेस में शिराजी के शामिल होने की बात पता चली तो उन दोनों ने ही इससे अपना हाथ पीछे खींच लिया और कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया.