एड शीरन ने एआर रहमान से की मुलाकात, चेन्नई में होगा धमाकेदार कन्सर्ट!

मशहूर ब्रिटिश गायक एड शीरन ने बुधवार को अपने चेन्नई कन्सर्ट से पहले दिग्गज संगीतकार ए आर रहमान और उनके बेटे ए आर अमीन से मुलाकात की. शीरन चेन्नई के नंदनम स्थित (YMCA) मैदान में कॉन्सर्ट करेंगे.

Pinterest

गायक ए आर अमीन ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया मंच (Instagram) पर (Ed Sheeran) और (A.R.Rahman) के साथ ली गई तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने पोस्ट में शीरन को टैग करते हुए दिल वाले इमोजी का भी इस्तेमाल किया. एक तस्वीर में एड शीरन, ए आर रहमान और अमीन के साथ नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी फोटो में शीरन रहमान के म्यूजिक स्टूडियो में काम करते हुए फोटो क्लिक करते नजर आ रहे हैं.

शीरन ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे रहमान के कॉलेज ऑफ म्यूजिक एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों के साथ अपना प्रसिद्ध गाना ‘परफेक्ट’ गाते दिख रहे हैं. इससे पहले, गायक के एक फैन क्लब ने शीरन का एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वे चेन्नई में सिर की मालिश करवाते नजर आ रहे हैं.

मालिश का वीडियो किया शेयर:

शीरन ने अपने इंस्टाग्राम पर मालिश का वीडियो साझा किया और एक मजाकिया टिप्पणी भी लिखी, ‘यह एक प्रकार का थप्पड़ है.’ चेन्नई कन्सर्ट में एड शीरन के साथ मशहूर भारतीय गायिका जोनिता गांधी भी अपनी प्रस्तुति देंगी. शीरन 15 फरवरी को (Delhi NCR) में अपने आखिरी कन्सर्ट के साथ भारत दौरे का समापन करेंगे.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)