Ed Sheeran: ग्लोबल पॉप सेंसेशन एड शीरन इन दिनों अपने +=÷× टूर (मैथमेटिक्स टूर) के तहत अपने भारत दौरे पर हैं. 5 फरवरी को चेन्नई में अपने म्यूजिक इवेंट से पहले उन्होंने कुछ अलग करने का फैसला किया और शहर की सड़कों पर एक देसी सिर की मालिश (चंपी) करवाई.
एड शीरन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह एक वहीं के एक रहने वाले व्यक्ति से चंपी लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सिंगर बेहद खुश, हैरान और पूरी तरह तनावमुक्त दिखाई दे रहे हैं. उनकी टीम ने इस पोस्ट के साथ लिखा, 'एड को चेन्नई में सिर की मालिश मिल रही है!'
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, एड शीरन के इस हरकत और हाव-भाव देखकर लोग जमकर मजे लेने लगे. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'अब अगर आप कॉन्सर्ट में कोई गाना भूल गए, तो हमें वजह पता है!' वहीं दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'शायद यह उन सभी गिटारों का बदला है जिन्हें एड ने अपने परफॉर्मेंस के दौरान जोर से थप्पड़ मारा था.' एक फैन ने चिंता जताते हुए कहा, 'भाई, हमें कल एड की परफॉर्मेंस चाहिए, कृपया सावधान रहें!'
एड शीरन ने 30 जनवरी को पुणे में अपने भारतीय दौरे की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने 4 फरवरी को हैदराबाद में शानदार परफॉर्मेंस दी. अब 7 फरवरी को चेन्नई के YMCA ग्राउंड्स में उनका तीसरा संगीत कार्यक्रम होगा, जहां उनके साथ भारतीय गायिका जोनिता गांधी भी मंच पर नजर आएंगी. इसके बाद, एड शीरन 8 फरवरी को बेंगलुरु, 12 फरवरी को शिलांग में परफॉर्म करेंगे. उनका यह भारतीय दौरा 15 फरवरी को दिल्ली में होने वाले ग्रैंड फिनाले के साथ समाप्त होगा, जहां वह गायिका लिसा मिश्रा के साथ स्टेज शेयर करेंगे.
एड शीरन की भारत यात्रा और खासकर उनकी देसी चंपी के वीडियो ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह बढ़ा दिया है. सिंगर के फैंस अब चेन्नई और दूसरे शहरों में उनके लाइव कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.