menu-icon
India Daily

Video: चेन्नई कॉन्सर्ट में एड शीरन और एआर रहमान का जलवा, 'उर्वसी उर्वसी' से जीता फैंस का दिल, वीडियो देख नहीं रुकेंगे पैर

एड शीरन का चेन्नई कॉन्सर्ट तब यादगार बन गया जब पॉप आइकन ने दिग्गज म्यूजिशियन एआर रहमान को मंच पर बुलाया. दोनों ने शीरन के ग्लोबल हिट शेप ऑफ यू और रहमान के क्लासिक उर्वसी उर्वसी का एक मैशअप प्रस्तुत किया. 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ed Sheeran and AR Rahman
Courtesy: Social Media

Ed Sheeran and AR Rahman: ग्लोबल सिंगर एड शीरन का चेन्नई कॉन्सर्ट तब यादगार बन गया जब पॉप आइकन ने दिग्गज म्यूजिशियन एआर रहमान को मंच पर बुलाया और फैंस को खुश कर दिया. इस शादनार सहयोग में दोनों ने शीरन के ग्लोबल हिट शेप ऑफ यू और रहमान के क्लासिक उर्वसी उर्वसी का एक मैशअप प्रस्तुत किया. 

जब एड ने शेप ऑफ यू की आकर्षक धुनें बजाईं, तो रहमान ने उर्वसी उर्वसी के पॉपुलर कोरस के साथ काम संभाला और एक शानदार फ्यूजन बनाया. जब दोनों संगीत दिग्गजों ने अपने अपने स्टाइल को एक साथ मिलाते हुए तालियां बजाईं, तो भीड़ ने जयकारे लगाए. बाद में शीरन अपने हिट ट्रैक पर वापस लौटे.

एड शीरन ने की एआर रहमान के बेटे से मुलाकात

कॉन्सर्ट से पहले एड शीरन ने एआर रहमान और उनके बेटे एआर अमीन से मुलाकात की. रहमान ने इंस्टाग्राम पर अपनी मुलाकात की कैंडिड तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीं. एक तस्वीर में तीनों सोफे पर बैठे हुए दिखाई दिए, जबकि दूसरी तस्वीर में रहमान अपने म्यूजिक कंसोल पर काम करते हुए दिखाई दिए, जबकि शीरन ने एक तस्वीर खींची. रहमान ने मजाकिया अंदाज में कैप्शन में तस्वीरों का क्रेडिट देते हुए लिखा, 'एड शीरन द्वारा तस्वीरें.' 

फैंस का रिएक्शन

जैसे ही तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. फैंस ने तुरंत ही कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी, उत्साह व्यक्त किया और दो संगीत दिग्गजों के बीच संभावित सहयोग की उम्मीद जताई.  

शीरन का चेन्नई प्रदर्शन द मैथमेटिक्स सीरीज के लिए उनके छह शहरों के भारत दौरे का हिस्सा था, जिसकी शुरुआत 30 जनवरी को पुणे में हुई थी. उद्घाटन कार्यक्रम में एक्टर डॉट शामिल थीं, जिन्हें द आर्चीज में उनके किरदार के लिए जाना जाता है. ब्रिटिश सनसनी ने इसके बाद हैदराबाद का रुख किया, जहाँ उन्होंने 2 फरवरी को रामोजी फिल्म सिटी में गायक अरमान मलिक के साथ शो की शुरुआत की. 

बेंगलुरु, शिलांग और दिल्ली जैसे शहरों में रुकने के साथ, शीरन के भारत दौरे ने पहले ही काफी चर्चा बटोरी है. हालांकि, रहमान की आश्चर्यजनक उपस्थिति के कारण चेन्नई का संगीत कार्यक्रम सबसे चर्चित क्षणों में से एक बना हुआ है.