ED Raids Empuraan Producer Properties: मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म को लेकर चल रहे विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को चेन्नई में एम्पुरान के फिल्म मेकर गोकुलम गोपालन की कई संपत्तियों पर छापेमारी की. गुजरात दंगों के संदर्भों को लेकर आरएसएस, भाजपा और कई दूसरे नेताओं ने फिल्म की आलोचना की थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने चेन्नई में गोकुलम चिट फंड के ठिकानों पर छापेमारी की और यह छापेमारी विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले की जांच का हिस्सा है. ईडी के अधिकारियों ने फॉरेन करंसी मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) के प्रावधानों के तहत गोकुलम के कार्यालयों और अन्य संपत्तियों की तलाशी ली.
बता दें कि गोकुलम श्री गोकुलम चिट्स के मालिक हैं, जिनके न केवल तमिलनाडु में बल्कि केरल, तेलंगाना, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, आंध्र प्रदेश पांडिचेरी और हरियाणा में भी कई ऑफिस हैं. यह ध्यान देने वाली बात है कि छापे एम्पुरान को लेकर चल रहे विवाद के बीच मारे गए, जिस पर 2002 के गुजरात दंगों से जुड़े कुछ सीन के साथ दक्षिणपंथ को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाया गया है.
जबकि आरएसएस और कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने फिल्म की आलोचना की और इसके बहिष्कार की बात की थी. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' की वकालत की. उन्होंने भाजपा, आरएसएस और फिल्म का विरोध करने वाले दूसरे लोगों पर भी हमला किया, दावा किया कि वे 'फिल्म, इसके एक्टर्स और क्रू के खिलाफ व्यापक घृणा अभियान को बढ़ावा दे रहे हैं'.
विवाद के बीच, फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर मोहनलाल ने बिना शर्त माफी जारी की और घोषणा की कि विवादास्पद सीन को फिल्म से हटा दिया जाएगा. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि एक कलाकार के तौर पर वह यह सुनिश्चित करते हैं कि उनकी कोई भी फिल्म किसी राजनीतिक आंदोलन, विचारधारा या धार्मिक संप्रदाय के लिए शत्रुतापूर्ण न हो.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह और उनकी टीम जल्द ही फिल्म से ऐसे सीन हटा देंगे. मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा, एम्पुरान में मंजू वारियर, टोविनो थॉमस और इंद्रजीत सुकुमारन भी अहम किरदार में हैं.