प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' में लगेगा 3 का तड़का, इन दो सुपरस्टार्स की हुई एंट्री
मेकर्स ने फिल्म के बारे में ऐलान किया है तब से ही इसको लेकर हर दिन एक नया अपडेट सामने आता है.अब इस बीच इसको लेकर एक और खबर आ रही है कि 'कल्कि 2898 एडी' में अब दो और स्टार्स की एंट्री होने वाली है.
नई दिल्ली: साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म कल्कि काफी सुर्खियों में है. सालार के बाद अब फैंस कल्कि का इंतजार कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण की यह पहली फिल्म है जो वो प्रभास के साथ कर रही हैं. जब से मेकर्स ने फिल्म के बारे में ऐलान किया है तब से ही इसको लेकर हर दिन एक नया अपडेट सामने आता है. अब इस बीच इसको लेकर एक और खबर आ रही है कि 'कल्कि 2898 एडी' में अब दो और स्टार्स की एंट्री होने वाली है. तो चलिए जानते हैं कि वो दो कौन स्टार्स हैं-
इन स्टार्स की एंट्री
खबरों के मुताबिक, प्रभास और दीपिका की कल्कि 2898 एडी में दुलकर सलमान और विजय देवरकोंडा भी दिखाई देने वाले हैं. हालांकि, फिल्म में दोनों का कैमियो होने वाला है जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि प्रभास और दीपिका स्टारर फिल्म में इन स्टार्स की एंट्री के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.. बरहाल, हम आपको बता दें कि अभी इस खबर की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. विजय और सलमान ने इस पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है.
कल्कि 2898 एडी
बता दें कि, कल्कि 2898 एडी में प्रभास और दीपिका के अलावा अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी मुख्य रोल में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म काफी हाई बजट की है जिसका हर दर्शक को काफी इंतजार है. फिल्म के बारे में बात करें तो यह 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं.