menu-icon
India Daily

Divyanka Tripathi Divorce Rumoured: शादी के 9 साल बाद दिव्यांका त्रिपाठी से तलाक ले रहे विवेक दहिया? एक्टर ने बता दिया सच

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया कई सालों से एक दूसरे के साथ हैं। सीरियल ये है मोहब्बतें के सेट पर उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया और तब से वे साथ हैं. हाल ही में टीवी के इस पॉपुलर कपल को लेकर अफवाह है कि दोनों शादी के 9 साल बाद अलग हो रहे हैं. इन अफवाहों पर एक्टर ने रिएक्ट किया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Divyanka Tripathi Divorce Rumoured:
Courtesy: social media

Divyanka Tripathi Divorce Rumoured:  टीवी की दुनिया के मोस्ट पॉपुलर कपल दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की शादी को 9 साल हो चुके हैं. उन्होंने 2016 में शादी की थी और तब से उनका रिश्ता बहुत मज़बूत है. दोनों ही सभी के लिए बड़े रिलेशनशिप गोल सेट करते आ रहे हैं और उनके सोशल मीडिया हैंडल उनकी अब तक की सबसे प्यारी तस्वीरों से भरे पड़े हैं.

शादी के 9 साल बाद दिव्यांका त्रिपाठी से तलाक ले रहे विवेक दहिया?

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया कई सालों से एक दूसरे के साथ हैं। सीरियल ये है मोहब्बतें के सेट पर उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया और तब से वे साथ हैं. हाल ही में टीवी के इस पॉपुलर कपल को लेकर अफवाह है कि दोनों शादी के 9 साल बाद अलग हो रहे हैं. इन अफवाहों पर एक्टर ने रिएक्ट किया है. एक वीडियो में विवेक दहिया ने तलाक की सभी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वह और दिव्यांका सभी अटकलों पर खूब हंस रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'बहुत मजे आ रहे हैं, मैं और दिव्यांका, हम लोग हंस रहे थे. हम लोग आइसक्रीम खाते-खाते सोच रहे थे और लंबा होगा तो पॉपकॉर्न भी मंगवा लेंगे.' उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद एक व्लॉगर हैं इसलिए वह समझते हैं कि क्लिकबेट हेडलाइन कैसे काम करती हैं. मैं ये सब कुछ अच्छे से समझता हूं. कुछ सनसनीखेज दाल दोगे तो लोग आएंगे और उसको देखेंगे. 

एक्टर ने बता दिया सच

ए्क्टर की इस बात से ये तो साफ हो गया कि विवेक दहिया और दिव्यांका त्रिपाठी एक दूसरे के साथ हैं और उनके सभी फैंस राहत की सांस ले सकते हैं. इसके अलावा दिव्यांका त्रिपाठी ने भी सुर्खियां बटोरीं क्योंकि उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें डेंगू हो गया है. तेज बुखार के बावजूद एक्ट्रेस अपना काम कर रही हैं.