Divya Dutta Defends Rashmika Mandanna: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' जबरदस्त कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म ने दर्शकों को खुश कर दिया है. वहीं 'छावा' की लीड एक्ट्रेस रश्मिका को महारानी येसुबाई भोंसले के किरदार के लिए कुछ लोगों से निगेटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.
'उसने कई हिट फिल्में दी हैं...'
अब हाल ही में एक्ट्रेस का बचाव करते हुए दिव्या दत्ता सामने आई है. रश्मिका का बचाव करते हुए दिव्या ने कहा, 'हालांकि हमारे पास एक साथ दृश्य नहीं थे, मेरा मानना है कि वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस है. अगर आप कुछ दृश्यों में उनकी काजल लगी आंखों को देखते हैं, तो वे मंत्रमुग्ध कर देने वाली हैं.'
आगे एक्ट्रेस ने कहा कि 'हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं, जिसका सीधा-सा मतलब है कि उनके पास कुछ ऐसा है जो दर्शकों को इंप्रेस करता है. जहां तक मैं जानती हूं वह एक मेहनती और वास्तव में प्यारी इंसान है. मुझे तो बहुत प्यारी लगती हैं और मुझे पता नहीं कि दूसरे क्या सोचते हैं.'
'हर किसी की राय अलग होगी'
उन्होंने आगे कहा कि दर्शकों की राय हमेशा अलग-अलग होगी. बात यह है कि हर किसी की राय अलग होगी. कुछ लोग कह सकते हैं, 'ओह, आपको फिल्म में लंबी भूमिका निभानी चाहिए थी,' जबकि कई लोग कह सकते हैं, 'ओह, आपकी शानदार एक्टिंग थी.'
बताते चलें कि 'छावा' छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक ऐतिहासिक एक्शन फिल्म है. लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा निर्मित यह फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा का रूपांतरण है. इसमें कवि कलश के रूप में विनीत कुमार सिंह, औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना, ज़ीनत-उन-निसा बेगम के रूप में डायना पेंटी, प्रिंस मुहम्मद अकबर के रूप में नील भूपालम और हम्बीरराव मोहिते के रूप में आशुतोष राणा भी हैं.
फिल्म ने कर लिया अबतक जबरदस्त कलेक्शन
यह फिल्म अक्षय कुमार की स्काई फोर्स को पछाड़कर 2025 की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी है. सैकनिल्क के अनुसार, छावा ने केवल आठ दिनों में दुनिया भर में 338 करोड़ का कलेक्शन किया है और सिनेमाघरों में लगातार बेहतरीन कमाई कर रही है.