डायरेक्टर ने जबरदस्ती गोद में बिठाया और मुझे किस किया, अब एक्ट्रेस उठाने जा रही यह बड़ा कदम

Entertainment News: एक्टर और डायरेक्टर अरिंदम सिल पर एक अभिनेत्री ने कथित तौर पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर ने उनकी सहमति के बिना सबके सामने किस किया था और गोद में बैठने के लिए मजबूर किया था.

Social
India Daily Live

Entertainment News:  एक एक्ट्रेस ने फिल्म निर्देशक अरिंदम सिल पर पर कथित तौर पर  चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. अभिनेत्री का कहना है कि निर्देशक अरिंदम सिल ने बिना उनकी सहमति के एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सार्वजनिक रूप से उन्हें चूमा और गोद में बिठाने के लिए मजबूर किया. अभिनेत्री ने अब इस मामले में कानूनी रास्ता अपनाने का फैसला किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, पश्चिम बंगाल महिला आयोग ( WBCW ) की अध्यक्ष लीना गंगोपाध्याय ने कहा कि एक्ट्रेस ने हमें बताया है कि उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया था इसलिए वह लिखित रूप से सार्वजनिक माफी चाहती हैं. 

अभिनेत्री के मुाताबिक, जब उसने डायरेक्टर अरिंदम सिल को बंगाल में आरजी कर घटना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन रिक्लेम द नाइट प्रोटेस्ट में भाग लेते देखा तो  वह स्तब्ध रह गई. इसके बाद अभिनेत्री ने फिल्म निर्देशक के खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाने का विकल्प चुना. 

अनजाने में किया गया काम

अभिनेत्री ने कहा कि सिल ने शुरू में उससे कहा कि यह अनजाने में किया गया काम था लेकिन मैंने उनसे पूछा कि क्या आपने कभी यह पूछा कि क्या उसे किस किया जाना पसंद है? आरोपों पर निर्देशक अरिंदम सिल ने कहा कि  अभी मेरे दिमाग में कुछ भी नहीं है.  मैं अपनी अंतरात्मा में बहुत स्पष्ट हूं.  अगर उसे मेरे किसी अनजाने काम के लिए बुरा लगा है तो मुझे खेद है.  मैं विशेषज्ञ की सलाह ले रहा हूं. बाकी के लिए, मैं इसे समय पर छोड़ता हूं. लोगों को जो कहना है कहने का अधिकार है.  लेकिन मुझे लगता है कि वे सच्चाई नहीं जानते हैं.

लोग मुस्कुरा रहे थे 

अभिनेत्री के मुताबिक, पहले तो उसने मुझसे अपनी गोद में बैठने को कहा.  मैंने सख्ती से मना कर दिया लेकिन उसने अधिकारपूर्ण लहजे में कहा कि मैं कह रहा हूँ  बैठो!' वह इतना डराने वाला था कि मैं मना नहीं कर पायी.  मेरे बैठने के बाद उसने मेरे गाल पर चूमा.  मैं चौंक गयी, लेकिन मुझे नहीं पता था कि क्या करना है.  मैं तेजी से  उससे दूर चली गई जबकि उसने मासूमियत का नाटक किया जैसे कि कुछ हुआ ही न हो... इस दौरान लोग मुस्कुरा रहे थे जैसे कि यह किसी तरह का मजाक हो. यह घटना एक रिसॉर्ट में 3 अप्रैल को एकती खुनीर संधाने मिटिन' के सेट पर हुई थी. 

कानूनी सलाह लेनी होगी 

अभिनेत्री ने कहा कि सिल को लिखित में उनसे माफी मांगने  के बाद बाद मीडिया में यह दावा करना कि उन्होंने उसे गलती से चूम लिया था. अगर कोई दरिंदा मुझसे माफी मांगने के बाद इस हद तक जा सकता है तो मुझे कानूनी सलाह लेनी होगी. अभिनेत्री ने जुलाई में WBCW में शिकायत दर्ज कराई थी.