menu-icon
India Daily

क्या साउथ सुपरस्टार विजयकांत का किया गया मर्डर? डॉयरेक्टर अल्फोंस पुथ्रेन के दावे से फैली सनसनी

मलयालम निर्देशक अल्फोंस पुथ्रेन साउथ के सुपरस्टार और डीएमडीके प्रमुख कैप्टन विजयकांत की मौत को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
South Superstar Vijayakanth

हाइलाइट्स

  • गुरुवार को हो गया था विजयकांत का निधन
  • उम्र संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे विजयकांत

South Superstar Vijayakanth Death: साउथ के सुपरस्टार और डीएमडीके प्रमुख कैप्टन विजयकांत का गुरुवार को 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनकी मौत से उनके फैंस में शोक की लहर है, हालांकि इसी बीच मलयालम निर्देशक अल्फोंस पुथ्रेन ने उनकी मौत को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है.

क्या साउथ सुपरस्टार का हुआ मर्डर

दरअसल, पुथ्रेन ने अपने इंस्टाग्राम पर युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन को लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं आपसे मिलने केरल आया था और आपसे पॉलिटिक्स में आने को भी कहा था. मैंने आपसे पूछा था कि तमिलनाडु पूर्व चीफ मिनिस्टर करुणानिधि को किसने मारा? जयललिता को किसने मारा? अब आपको ये पता लगाना होगा कि कैप्टन विजयकांत की भी हत्या किसने की ...?'

'इग्नोर किया तो अगला निशाना आप होंगे'

उन्होंने आगे लिखा-  'अगर आपने ये इग्नोर किया तो, वो लोग पहले ही कमल हसन और आपके पिता एम के स्टालिन सर पर भी अटैक कर चुके हैं. अगर अब भी आपने मडर्र को पकड़ने की कोशिश नहीं की तो अगला निशाना आप या स्टालिन सर होंगे.'

'ओपन लेटर लिखकर मुझे जवाब दें'

अल्फोंस पुथ्रेन यहीं नहीं रुके उन्होंने इसके बाद एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने तमिल एक्टर अजीत कुमार को टैग करते हुए लिखा, 'मैंने सुना था कि आप बहुत जल्द राजनीति में उतने वाले हैं लेकिन अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला है. या तो मुझे इस तरह की खबर देने वालों ने झूठ बोला था या फिर आप भूल गए हैं कि आपके खिलाफ भी लोग साजिश कर रहे हैं. आप इस बार में कुछ बोल क्यों नहीं रहे हैं, एक सार्वजनिक लेटर के जरिए मुझे इस सवाल का जवाब दें.'

हालांकि विजयकांत की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर पूछे गए सवालों का अभी तक किसी ने जवाब नहीं दिया है.