menu-icon
India Daily

डिंपल की इस बात पर भड़क गए थे राजेश खन्ना, एक्ट्रेस ने तुरंत हाथ जोड़कर मांग ली थी माफी

एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया जो कि बॉलीवुड की शानदार अदाकारा में से एक हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने राजेश खन्ना को एक सुझाव दिया था जो कि उनको अच्छा नहीं लगा जिस कारण राजेश खन्ना उन पर भड़क गए थे. तब डिंपल ने उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगी थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
dimple kapadia
Courtesy: Social Media

एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया जो कि बॉलीवुड की शानदार अदाकारा में से एक हैं. इन्होंने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. डिंपल कपाड़िया ने अभी कुछ साल पहले इस बात का खुलासा किया था कि एक दिन राजेश खन्ना उनसे गुस्सा हो गए थे. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने राजेश खन्ना को एक सुझाव दिया था जो कि उनको अच्छा नहीं लगा जिस कारण राजेश खन्ना उन पर भड़क गए थे. तब डिंपल ने उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगी थी.

बता दें, सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने एक दूसरे से शादी की थी और दोनों की दो बेटी हुई जिसमें एक ट्विंकल खन्ना है लेकिन इनकी शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली. जब ट्विंकल ने डिंपल से शादी की थी तो एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया था. हालांकि, दोनों बिना तलाक लिए ही एक दूसरे से अलग हो गए थे.

डिंपल ने कही थी ये बात

रिश्ते में इतने मनमुटाव होने के बावजूद डिंपल ने राजेश खन्ना को सपोर्ट किया था क्योंकि एक्टर अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले थे और इसमें डिंपल ने इनका पूरा साथ दिया था. एक पुराने इंटरव्यू में डिंपल ने एक किस्सा शेयर किया था कि, ‘फिल्म जय शिव शंकर बहुत अच्छी बनी थी, लेकिन इसमें फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स आ रही थीं. इनकी तबियत ठीक नहीं थी जिस कारण उन्हें बालकनी में आकर प्रेस वालों से मिलना था. तब मैंने उन्हें बताया कि आप सीधे मत देखना क्योंकि आपका साइड प्रोफाइल अच्छा आता है.

फिर उन्होंने मेरी तरफ गुस्से से देखते हुए कहा- अब तुम मुझे सिखाओगी. उनकी इस लाइन को सुनते ही मैं डर गई और मैंने माफी मांग ली. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि- सफल आदमी की बर्बादी खतरनाक होती है. एक्ट्रेस ने बताया कि जीवन में उनके फेलियर में यह मेरा पहला सामना था. जब एक सफल आदमी असफल होता है तो उसका गुस्सा आसपास के लोगों को भी झेलना पड़ता है.