menu-icon
India Daily

कंगाल पाकिस्तान के साथ काम करेंगे दिलजीत दोसांझ? इस एक्ट्रेस के साथ की शूटिंग! वायरल तस्वीरों ने मचाई धूम

हनिया आमिर और दिलजीत दोसांझ की हाल ही में शेयर की गई अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरों ने फैंस के बीच अजीब हलचल पैदा कर दी है. कयास लगाई जा रही है की दोनों साथ में किसी प्रोजेक्ट में साझ दिखेंगे लेकिन अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Diljit Dosanjh
Courtesy: Social Media

Hania Aamir With Diljit Dosanjh: पाकिस्तान की पसंदीदा एक्ट्रेस हनिया आमिर अपनी अद्भुत अदाकारी से सबका दिल जीत रही हैं. उनका हालिया सीरियल 'कभी मैं कभी तुम' दर्शकों के बीच काफी चर्चित है, जिसमें उनके साथ फहाद मुस्तफा ने अभिनय किया है. उनके काम को हर तरफ सराहा गया और उन्होंने अपनी मेहनत से शो को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है. अब हनिया के फैंस को एक नई खबर मिली है, जिसमें वह और बॉलीवुड गायक-एक्टर दिलजीत दोसांझ लंदन में शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस बारे में न तो हनिया और न ही दिलजीत ने कोई आधिकारिक पुष्टि की है.

क्या एक साथ नजर आएंगे हनिया और दिलजीत?

हनिया और दिलजीत के एक फैन ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों को एक साथ जोड़ कर साझा किया है, जो कथित तौर पर लंदन के एडिनबर्ग से ली गई हैं. फैन का दावा है कि दोनों सितारे किसी स्पेशल प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग कर रहे हैं, और यह शूटिंग UK के एक सुंदर और शांतिपूर्ण जंगल या जंगल जैसे क्षेत्र में की जा रही है. दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक जंगल के नजारे की तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह लिखते हैं, 'नी ऐदा कोई दिल लाई जांदा. नी में सुनेया कदे वी ना.'

इसी तस्वीर को हनिया ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और इसके साथ लिखा, 'यह आखिर क्या है?' अगर यह जानकारी सही है, तो हनिया और दिलजीत के फैंस इस जोड़ी की केमिस्ट्री को स्क्रीन पर देख पायेंगे, जो एक रोमांचक पल हो सकता है.

हनिया और दिलजीत का यादगार पल

पिछले साल अक्टूबर में, दिलजीत दोसांझ ने लंदन के O2 एरिना में अपना दिल लुमिनाती कॉन्सर्ट किया था, जिसमें हनिया आमिर भी शामिल हुई थीं. दिलजीत ने मंच से हनिया को बुलाया और उनके लिए सबके सामने परफॉर्म किया, जिससे हनिया को एक स्वप्निल अनुभव मिला. हनिया ने इस अद्भुत पल को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया, जिसमें वह दिलजीत के सामने खड़ी नजर आ रही थीं, और एक तस्वीर में दिलजीत गाते हुए दिखाई दे रहे थे.

हनिया ने इस अनुभव को अपने फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा, 'होना नी मैं ठीक हो गई. क्या रात थी. यह जादुई था. प्यार, सम्मान, आत्मा. बेदाग. यह सब दिल से था. दिलजीत दोसांझ सर एक ही दिल है कितनी दफा जीतो गे. प्यार और सिर्फ प्यार. पूरी टीम बस. इतनी खूबसूरत आत्माओं से मिलना सम्मान की बात है. वाकई यादगार. आपके प्यार और गर्मजोशी के लिए शुक्रिया.' इसके अलावा, इस कॉन्सर्ट से जुड़ी कई और तस्वीरों में हनिया अपने दोस्तों के साथ इस अद्भुत रात का आनंद लेती हुईं दिख रही थीं.

हनिया और बादशाह की डेटिंग अफवाहें

इसके साथ ही, एक और अफवाह ने जोर पकड़ा था कि हनिया आमिर और रैपर बादशाह के बीच रिलेशनशिप है. जब दोनों दिलजीत के कॉन्सर्ट में शामिल हुए थे, तब उनके डेटिंग की खबरें चर्चा में आई थीं. दिलजीत ने बादशाह को भी मंच पर बुलाया था और उन्होंने साथ में "नैना" गाने का आनंद लिया, जो फिल्म "क्रू" का हिट ट्रैक है. बादशाह ने इस पल को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और लिखा था कि वह हमेशा दिलजीत के नंबर वन फैन रहेंगे.