menu-icon
India Daily

‘बॉलीवुड में ‘दारू वाले सीन’, क्यों नहीं लगा बैन?’, भारतीय सिनेमा पर दिलजीत दोसांझ का निशाना

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल-लुमिनाती टूर के दौरान दिलजीत के गानों पर बैन को लेकर विवाद के बारे में अपने एक न्यूज कवरेज में सुधीर चौधरी को दी गई चुनौती का जवाब दिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Diljit Dosanjh
Courtesy: Instagram

Diljit Dosanjh: एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने पॉपुलर दिल-लुमिनाती इंडिया टूर के तहत शुक्रवार (22 नवंबर) को लखनऊ में परफॉर्म किया. अपने प्रदर्शन के दौरान, दिलजीत ने न्यूज एंकर सुधीर चौधरी की बातों का जवाब दिया है, जिन्होंने सिंगर को शराब का जिक्र किए बिना गाने गाने और उन्हें हिट बनाने की चुनौती दी थी. बता दें कि तेलंगाना सरकार ने सिंगर से पिछले हफ्ते हैदराबाद में अपने कॉन्सर्ट के दौरान शराब और ड्रग्स को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने को कहा था. नोटिस मिलने के बाद, दिलजीत ने सरकार को शराब की बिक्री पर रोक लगाने की चुनौती दी थी.

अब, दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल-लुमिनाती टूर के दौरान दिलजीत के गानों पर बैन को लेकर विवाद के बारे में अपने एक न्यूज कवरेज में सुधीर चौधरी को दी गई चुनौती का जवाब दिया.

दिलजीत ने न्यूज एंकर को दी चुनौती

अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दिलजीत को कहते सुना जा सकता है, 'मीडिया में ये बातें चल रही हैं 'दिलजीत v/s ये, दिलजीत v/s वो', मैं बता दू ऐसा कुछ नहीं है. मेरा किसी से कोई मुकाबला नहीं है. मुझे हर जगह से बहुत प्यार मिलता है.'

बिना किसी नाम का जिक्र किए उन्होंने आगे कहा, 'एक एंकर साहब हैं टीवी पर उनके बारे में बात करना चाहता हूं, मुझे चैलेंज कर रहे थे कि बिना शराब के गाना हिट कर के बताएं. आपकी जानकारी के लिए सर, बॉर्न टू शाइन, किन्नी किन्नी, गोट, नैना, लवर... मेरे बहुत सारे गाने हैं जो पटियाला पेग से बहुत ज्यादा हिट हैं. आपका चैलेंज तो बेकार हो गया.'

'दूसरी बात, मैं अपने गानों का बचाव नहीं कर रहा हूं. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि अगर आप गानों को सेंसर करना चाहते हैं तो सेंसरशिप भारतीय सिनेमा पर भी होनी चाहिए. किस बड़े एक्टर ने शराब वाला गाना या सीन नहीं किया है. सेंसरशिप फिल्मों में भी लगा दो. हर कोई सोचता है कि सिंगर आसान निशाना होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.

मेरा काम सस्ता काम नहीं है, मेरी फिल्मों को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिले हैं. हमारे लिए कॉन्सर्ट के दौरान शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, यह डिस्क्लेमर चलाना और गाना गाना बहुत आसान है, लेकिन फिर ऐसा लगेगा कि हम किसी को टारगेट कर रहे हैं. इसलिए, अगर आपने फर्जी खबर फैलाई है, तो मैं आपको सही खबर चलाने की चुनौती देता हूं. मैं किसी से बिल्कुल भी नाराज नहीं हूं,'

दिलजीत के गानों पर फैंस का रिएक्शन

दिलजीत के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए रैपर बादशाह ने लिखा, 'बॉर्न टू ग्लो.' दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'एंकर के रातों की नींद उड़ेगी भाई.' तीसरे ने लिखा, 'एंकर दिलजीत के बिना टीआरपी लेक दिखाए.'

कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने अपने सभी गाने गाए, लेकिन 'दारू' जैसे शब्दों को 'कोक' और 'ठेका' को 'होटल' में बदल दिया, जिससे नोटिस में एक खामी मिल गई और साथ ही अपने फैंस का मनोरंजन भी हुआ.