SardaarJi 3: दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' में नजर आएंगी ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस! फैंस को सिंगर की इस वीडियो से मिला हिंट
इन दिनों दिलजीत दोसांझ अपनी अपकमिंग मूवी 'सरदार जी 3' के शूटिंग में लगे हुए हैं. वहीं इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि दिलजीत के साथ पकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी नजर आएंगी.
SardaarJi 3: दिलजीत दोसांझ अपने पॉपुलर गानों से फैंस के दिलों में बसे हुए है. दिलजीत ना सिर्फ अपनी आवाज से बल्कि अपनी एक्टिंग से भी दर्शकों को खूब इंप्रेस करते हैं. इन दिनों दिलजीत दोसांझ अपनी अपकमिंग मूवी 'सरदार जी 3' के शूटिंग में लगे हुए हैं. वहीं इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि दिलजीत के साथ पकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी नजर आएंगी. फैंस को इस बात का हिंट तब मिला जब हानिया और दिलजीत ने एक ही लोकेशन से फोटो पोस्ट की.
हाल ही में सिंगर ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो फैंस को दिखाया है. जिसमें दिलजीत अपने दिन की शुरुआत जॉगिंग और झुके हुए ट्रेडमिल पर तेज चलने से करते हैं. वीडियो में दिलजीत दोसांझ ने जूस का एक बड़ा गिलास पिया उन्होंने कहा, "यह पेट की गर्मी को ठीक कर देगा" और इसके बाद सिंगर ने लोगों को हंसाते हुए डकार ले ली. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
Also Read
- नेटफ्लिक्स पर छाई सान्या मल्होत्रा, इन फिल्मों में भी देखें 'Mrs' का जादू
- 'Chhaava' Box Office Collection Day 6: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर 'छावा' ने लगाई छलांग, बनी इस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म
- 'याद रखना दोस्तों...' लाइव शो में छलका समय रैना का दर्द, India's Got Latent विवाद पर तोड़ी चुप्पी