menu-icon
India Daily

कॉन्सर्ट से पहले कोलकाता के प्रसिद्ध 'इंडियन कॉफी हाउस' पहुंचे दिलजीत दोसांझ, गर्मा-गरम कॉफी का लिया आनंद

पॉपुलर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपनी कोलकाता यात्रा के दौरान एक खास जगह का दौरा किया, जिससे उनके फैंस और कोलकाता वासियों को बहुत खुशी हुई. दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट से पहले कोलकाता के प्रसिद्ध 'इंडियन कॉफी हाउस' का दौरा किया और वहां एक कप कॉफी का आनंद लिया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Diljit Dosanjh reached Kolkata famous Indian Coffee House before the concert

पॉपुलर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपनी कोलकाता यात्रा के दौरान एक खास जगह का दौरा किया, जिससे उनके फैंस और कोलकाता वासियों को बहुत खुशी हुई. दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट से पहले कोलकाता के प्रसिद्ध 'इंडियन कॉफी हाउस' का दौरा किया और वहां एक कप कॉफी का आनंद लिया.

 इंस्टाग्राम पर शेयर किए यादगार पल 

दिलजीत दोसांझ का कोलकाता के इंडियन कॉफी हाउस में जाना एक खास पल था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कॉफी हाउस के अंदर की तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में वह सीढ़ियों से ऊपर जाते हुए नजर आए, जबकि दूसरी तस्वीर में वह खिड़की के पास बैठकर गरम दूध की कॉफी का आनंद ले रहे थे और सर्वर से बात करते हुए दिखे. दिलजीत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया गया, जिसमें वह कॉफी पीते हुए और खिड़की से शहर का नजारा लेते हुए दिखाई दे रहे थे.

फैंस ने दी प्रतिक्रिया
दिलजीत के इस दौरे पर उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रिया दी. एक फैन ने कमेंट किया, “तुम्हें नहीं पता कि तुम्हें उसी जगह देखना कैसा लगता है, जो कभी मेरे लिए सामान्य हुआ करती थी.” वहीं, एक और फैन ने लिखा, “कोलकाता खुशी से झूम रहा है.” एक अन्य फैन ने कहा, “बंगाली मुझमें चिल्ला रहा है.” यह दर्शाता है कि दिलजीत का यह कदम उनके फैंस के दिलों में एक खास जगह बना चुका है.

 'दिल-ल्यूमिनाटी' टूर पर दिलजीत
दिलजीत दोसांझ इस समय अपने दिल-ल्यूमिनाटी टूर पर हैं. दिलजीत ने अपने 'दिल-ल्यूमिनाटी टूर 2024' के भारत दौरे की शुरुआत नई दिल्ली से की थी. इस टूर के दौरान वह अमेरिका, कनाडा, यूके, आयरलैंड, जर्मनी, फ्रांस, इटली और नीदरलैंड जैसे देशों में भी अपनी परफॉर्मेंस दे चुके हैं. भारत में यह टूर शानदार सफलता हासिल कर चुका है, जिसमें उनकी सभी परफॉर्मेंस के टिकट बिक चुके हैं. कोलकाता के बाद, दिलजीत 19 दिसंबर को मुंबई में एक और शो करने के लिए जाएंगे.