पॉपुलर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपनी कोलकाता यात्रा के दौरान एक खास जगह का दौरा किया, जिससे उनके फैंस और कोलकाता वासियों को बहुत खुशी हुई. दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट से पहले कोलकाता के प्रसिद्ध 'इंडियन कॉफी हाउस' का दौरा किया और वहां एक कप कॉफी का आनंद लिया.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए यादगार पल
फैंस ने दी प्रतिक्रिया
दिलजीत के इस दौरे पर उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रिया दी. एक फैन ने कमेंट किया, “तुम्हें नहीं पता कि तुम्हें उसी जगह देखना कैसा लगता है, जो कभी मेरे लिए सामान्य हुआ करती थी.” वहीं, एक और फैन ने लिखा, “कोलकाता खुशी से झूम रहा है.” एक अन्य फैन ने कहा, “बंगाली मुझमें चिल्ला रहा है.” यह दर्शाता है कि दिलजीत का यह कदम उनके फैंस के दिलों में एक खास जगह बना चुका है.
'दिल-ल्यूमिनाटी' टूर पर दिलजीत
दिलजीत दोसांझ इस समय अपने दिल-ल्यूमिनाटी टूर पर हैं. दिलजीत ने अपने 'दिल-ल्यूमिनाटी टूर 2024' के भारत दौरे की शुरुआत नई दिल्ली से की थी. इस टूर के दौरान वह अमेरिका, कनाडा, यूके, आयरलैंड, जर्मनी, फ्रांस, इटली और नीदरलैंड जैसे देशों में भी अपनी परफॉर्मेंस दे चुके हैं. भारत में यह टूर शानदार सफलता हासिल कर चुका है, जिसमें उनकी सभी परफॉर्मेंस के टिकट बिक चुके हैं. कोलकाता के बाद, दिलजीत 19 दिसंबर को मुंबई में एक और शो करने के लिए जाएंगे.