Diljit Dosanjh Bhangra Video: हॉलीवुड के इस एक्टर से दिलजीत दोसांझ ने करवा दिया भांगड़ा, इंटरनेट पर वायरल हुआ दोनों का वीडियो
दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह विल स्मिथ के साथ भांगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों के इस डांस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. फैंस इन दोनों के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

Diljit Dosanjh and ‘King’ Bhangra Video: दिलजीत दोसांझ और विल स्मिथ के भांगड़े का एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा दी है. पंजाबी सिंगर ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दोनों अपने भांगड़ा मूव्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. दिलजीत दोसांझ ने विल स्मिथ के साथ मिलकर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया. पोस्ट में कैप्शन दिया गया था, 'पंजाबी आ गए ओए वन एंड ओनली लिविंग लीजेंड @willsmith (भारतीय ध्वज के साथ) X (अमेरिकी ध्वज के साथ) किंग विल स्मिथ को भांगड़ा करते और पंजाबी ढोल बीट का आनंद लेते देखना प्रेरणादायक है.'
इंटरनेट पर धूम मचाने वाले इस वीडियो की शुरुआत विल स्मिथ द्वारा अपने फोन को पकड़े हुए दिलजीत की तस्वीर दिखाने से होती है, जिसमें वह सफेद कुर्ता पायजामा और लाल पगड़ी पहने हुए हैं और अपनी मूंछों को तान रहे हैं.
दिलजीत दोसांझ और विल स्मिथ का भांगड़ा
वीडियो में दिलजीत को स्मिथ के बगल में स्टाइल में खड़े हुए दिखाया गया है. परस्यूट ऑफ हैप्पीनेस के अभिनेता को नीले रंग के को-ऑर्ड सेट में देखा गया. इसके बाद दोनों ने बैकग्राउंड में बज रहे दोसांझ के गाने केस पर डांस किया. इस छोटी क्लिप में दोनों सितारों के बीच की दोस्ती को खूबसूरती से दिखाया गया है. यह तो साफ था कि उन्होंने इस वीडियो को बनाते समय खुद का भरपूर आनंद लिया, जो गर्मजोशी और खुशी को दर्शाता है. वीडियो के आखिर में दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और हंसी से लोटपोट हो गए.
भांगड़ा वीडियो पर फैंस का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वीडियो के आने के तुरंत बाद, फैंस इसे देखने के लिए बेताब हो गए और कमेंट सेक्शन में सितारों की तारीफ की. एक यूजर ने उन्हें अपना 'पसंदीदा' बताया, जबकि दूसरे ने वीडियो की तारीफ करते हुए कहा, 'बेहतरीन सहयोग! विल स्मिथ हमारे अपने जीवित लीजेंड के साथ.'
इसके अलावा, एक फैन ने कहा, 'यह मेरे 2025 बिंगो कार्ड पर नहीं था,' जबकि दूसरे ने लिखा, 'क्या अप्रत्याशित सहयोग!' तीसरे ने प्यार से सहयोग को 'विलजीत सिंह' नाम दिया, को किसी ने कहा, 'एक ऐसा सहयोग जिसकी पूरी दुनिया को जरूरत है.'
Also Read
- KCET Admit Card 2025 Out: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण ने जारी किए KCET के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
- PM Modi Share Divine Video: 'ये दिव्य संयोग है', राम सेतु के दर्शन पर बोले PM मोदी, शेयर किया वीडियो
- Laddu Gopal Result Video: कैथल के स्कूल में पढ़ते हैं 'लड्डू गोपाल'! मैडम ने सुनाया रिजल्ट, वीडियो में देखें परफॉर्मेंस