menu-icon
India Daily

'झुकेगा नहीं साला', दिलजीत दोसांझ ने 'पुष्पा' अंदाज में किसे दिया करारा जवाब, कंसर्ट में बैन गाने गाकर दिखाए तेवर

Diljit Dosanjh:  पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने14 दिसंबर 2024 को चंडीगढ़ में शानदार कॉन्सर्ट किया. शो की शुरुआत 'पंजाबी आ गए ओए' के जोशीले नारे से हुई, और इसके बाद जब उन्होंने सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' का वायरल डायलॉग 'झुकेगा नहीं साला' बोला, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Diljit Dosanjh
Courtesy: Social Media

Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने दिल-ल्यूमिनाटी टूर के दौरान शनिवार, 14 दिसंबर 2024 को चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में शानदार कॉन्सर्ट किया. हजारों फैंस की भीड़ और दिलजीत की परफॉर्मेंस ने इस इवेंट को और भी यादगार बना दिया. शो की शुरुआत 'पंजाबी आ गए ओए' के जोशीले नारे से हुई, और इसके बाद जब उन्होंने सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' का वायरल डायलॉग 'झुकेगा नहीं साला' बोला, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

दिलजीत ने मजाकिया अंदाज में इसे बदलते हुए कहा, 'साला नहीं झुकेगा, तो जीजा कैसे झुकेगा.' उनके इस मजाक और अनोखे अंदाज ने महफिल में चार चांद लगा दिए.

गानों पर विवाद के बीच दिलजीत का बदला अंदाज

दिलजीत दोसांझ का यह शो विवादों से भी अछूता नहीं रहा. बच्चों पर शराब और नशे से जुड़े गानों के बुरे असर को देखते हुए पंजाब बाल अधिकार संरक्षण आयोग (CCPCR) ने 'पटियाला पैग' और '5 तारा' जैसे गाने गाने पर रोक लगाई थी. हालांकि, दिलजीत ने इन पाबंदियों को किनारे करते हुए इन्हीं गानों से अपने शो में धमाल मचाया. 

गुकेश के नाम किया अपना शो

दिलजीत ने यह कॉन्सर्ट भारत के शतरंज चैंपियन गुकेश के नाम किया. बता दें की गुकेश ने शतरंज का वर्ल्ड कप जीतकर देश को गर्व महसूस करवाया है. दिलजीत ने गुकेश की मेहनत और संघर्ष की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सफलता हर भारतीय के लिए एक प्रेरणा है.

निहंग बाबा धर्म सिंह अकाली ने पहले ही पंजाबी सिंगर्स को अश्लील और शराब से जुड़े गाने न गाने की चेतावनी दी थी. उनका कहना है कि शहीदी सप्ताह के दौरान ऐसे गाने गाने वालों को सबक सिखाया जाएगा. दिलजीत ने इस चेतावनी का जवाब अपने अंदाज में दिया और 'पुष्पा' के स्टाइल में डायलॉग बोलते हुए कहा, 'जब साला नहीं झुकेगा, तो जीजा झुक जाएगा.'

सीएम भगवंत मान से मिलने पहुंचे दिलजीत दोसांझ

शो से पहले दिलजीत ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके परिवार से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब जाकर आशीर्वाद लिया. इस मुलाकात की तस्वीरें सिंगर और CM दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है.

दिल-ल्यूमिनाटी टूर का अंतिम शो 29 दिसंबर को गुवाहाटी में होगा. फैंस की स्पेशल डिमांड पर दिलजीत मुंबई में भी एक और कॉन्सर्ट करने की योजना बना रहे हैं, जिसकी तारीख जल्द ही अनाउंस की जाएगी.

यूट्यूब पर दिलजीत का नया म्यूजिक वीडियो

इसके अलावा, दिलजीत ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर 'डॉन ऑफिशियल म्यूजिक' का वीडियो रिलीज किया है. इस गाने में शाहरुख खान की आवाज ने इसे और खास बना दिया. यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं.