‘हजारों जवाबों से मेरी खामोशी अच्छी’, डॉ मनमोहन सिंह को दिलजीत दोझांस ने समर्पित किया गुवाहाटी कंसर्ट, देखें वीडियो
पॉपुलर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ जो अपने शानदार लाइव शोज के जरिए दुनिया भर में फैंस का दिल जीत रहे हैं, ने गुवाहाटी में अपने हालिया शो को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को समर्पित किया.
Diljit Dosanjh Concert: पंजाबी सिंगर और पसंदीदा एक्टर दिलजीत दोसांझ, जो अपने शानदार लाइव शोज के जरिए दुनिया भर में फैंस का दिल जीत रहे हैं, ने गुवाहाटी में अपने हालिया शो को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को समर्पित किया. दिलजीत ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस कार्यक्रम का वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने डॉ. मनमोहन सिंह को एक सच्चे, शालीन और विनम्र व्यक्ति के रूप में याद किया.
दिलजीत ने पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि
अपने प्रदर्शन के दौरान दिलजीत ने कहा, 'आज का कार्यक्रम मैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को डेडिकेट करता हूं. उन्होंने सादा जीवन जिया और कभी किसी को असभ्य तरीके से जवाब नहीं दिया. राजनीति जैसे क्षेत्र में, जहां विवाद और कटाक्ष आम हैं, उनकी यह विशेषता दुर्लभ थी.'
इसके बाद उन्होंने पूर्व पीएम की कही गई शायरी साझा की, 'हजारों जवाबों से मेरी खामोशी अच्छी, न जाने कितने सवालों की आबरू ढक लेती है.' दिलजीत ने युवाओं से इस गुण को अपनाने की गुजारिश की और इसे आज की पीढ़ी के लिए एक अहम सीख बताई.
26 दिसंबर को हुआ निधन
डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर 2024 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके निधन पर देश और फिल्म जगत के कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया और उनके योगदान को याद किया.
हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने 'पंजाब' शब्द को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़े विवाद पर भी अपना रिएक्शन साझा किया. उन्होंने लिखा, 'अगर आप 'पंजाब' की जगह 'पंजाब' लिखेंगे तो यह 'पंजाब' ही रहेगा. यह शाबाश है उन लोगों के लिए, जो अंग्रेजी भाषा के इर्द-गिर्द षड्यंत्र रचते हैं. हम कितनी बार साबित करें कि हम भारत से प्यार करते हैं?'
पहले भारतीय कोचेला परफॉर्मर बने दिलजीत
दिलजीत दोसांझ ने अप्रैल 2023 में कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में परफॉर्म किया और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय कलाकार बन गए. इसके बाद अप्रैल 2024 में पंजाबी गायक ए.पी. ढिल्लन ने भी इस फेस्टिवल में अपनी प्रस्तुति दी.
दिलजीत दोसांझ न केवल एक पॉपुलर सिंगर हैं, बल्कि उन्होंने हिंदी और पंजाबी फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई है. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. उनके 'दिल-लुमिनाती' टूर का समापन लुधियाना में होगा.
Also Read
- South Korea Plane Crash: क्रैश हुए विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स मिले, कैसे हुआ हादसा अब खुलेगा राज
- Gorakhpur News: हाइटेंशन लाइन के तार का कहर, मोटरसाइकिल सवार पिता-बेटी और भतीजी की जिंदा जलकर मौत; देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
- BPSC की परीक्षा को लेकर बिहार में बवाल, पटना में छात्रों को पुलिस ने लाठियों से पीटा, की पानी की बौछार