दिलजीत दोसांझ ने अपने ‘दुश्मनों’ को इंदौर में दिया तगड़ा जवाब, राहत इंदौरी का शेर सुनाकर जीत लिया दिल

Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इस समय अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट्स की वजह से सुर्खियों में हैं. इस समय दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने कॉन्सर्ट्स की टिकटों के ब्लैक में बिकने की बात कर रहे हैं.

Instagram
Babli Rautela

Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इस समय अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट्स की वजह से सुर्खियों में हैं. भारत के अलग-अलग शहरों में अपने लाइव परफॉर्मेंस से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है. दिल्ली, गुड़गांव, बैंगलोर, नोएडा और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में शो करने के बाद दिलजीत 8 दिसंबर को इंदौर पहुंचे. खास बात यह रही कि उन्होंने अपने शो की शुरुआत 'जय श्री महाकाल' का जयकारा लगाकर की, जिससे उनके फैंस काफी खुश नजर आए.

टिकट ब्लैक होने पर बोले दिलजीत 

दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने कॉन्सर्ट्स की टिकटों के ब्लैक में बिकने की बात कर रहे हैं. दिलजीत ने इस पर हंसते हुए कहा, 'भाई, अगर कोई 10 रुपये की टिकट लेकर उसे 100 रुपये में बेचता है, तो इसमें कलाकार का क्या कसूर है?'

दिलजीत ने इस मुद्दे को हल्के-फुल्के अंदाज में लिया और कहा कि टिकटों के ब्लैक में बिकने का सिलसिला आज का नहीं है. उन्होंने कहा, 'ये सब तबसे हो रहा है जबसे भारत में सिनेमा शुरू हुआ है. 10 का 20 करना कोई नई बात नहीं है. समय बदल गया है, अब सिंगर्स आगे आ गए हैं और यही भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री की ताकत है.'

दिलजीत ने राहत इंदौरी का शेर किया याद

दिलजीत ने कहा कि अब इंडिपेंडेंट म्यूजिक का समय आ चुका है. जहां पहले अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के शो की टिकट ब्लैक होती थीं, अब भारतीय कलाकारों के शो की डिमांड बढ़ गई है. उन्होंने कहा, 'ये हमारे देश का झंडा है. अब लोग लोकल के लिए वोकल हो रहे हैं, और यही सबसे बड़ी जीत है.'

इंदौर में परफॉर्म करते हुए दिलजीत ने मशहूर शायर राहत इंदौरी को याद किया. उन्होंने कहा, 'इंदौर आकर राहत साहब का नाम न लेना गलत होगा. उनकी शायरी और उनके शब्द आज भी दिलों को छूते हैं. ये कार्यक्रम उन्हीं के नाम है.'

सोशल मीडिया पर छाए दिलजीत

फैंस ने दिलजीत के इस वायरल वीडियो को काफी पसंद किया. उनकी सादगी और ह्यूमर ने लोगों का दिल जीत लिया. उनके फैंस का कहना है कि दिलजीत हमेशा हर मुद्दे को सकारात्मक नजरिए से देखते हैं और यही उनकी सबसे बड़ी खूबी है.

दिलजीत ने कहा कि संगीत केवल मनोरंजन नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और पहचान को मजबूत करने का जरिया है. उनकी वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है कि, 'हमारा काम है संगीत बनाना और परफॉर्म करना. बाकी सब लोगों की समझदारी पर है. मैं भारतीय संगीत को नई ऊंचाइयों पर देखना चाहता हूं.'