menu-icon
India Daily

'भारत में कंसर्ट नहीं करूंगा', दिलजीत दोसांझ ने लिया यूटर्न और अब कही नई बात

Diljit Dosanjh Concert: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने उन खबरों पर सफाई दी है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि वे भारत में कॉन्सर्ट नहीं करेंगे. दिलजीत ने कहा कि उनका बयान केवल चंडीगढ़ के वेन्यू से जुड़ा था, पूरे भारत के बारे में नहीं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Diljit Dosanjh Dil-Luminati India tour
Courtesy: Twitter

Diljit Dosanjh Dil-Luminati India tour: कुछ समय पहले पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने लाइव शो के दौरान भारत में खराब कॉन्सर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर पर नाराजगी जताई. इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है.  दिलजीत ने कहा, 'मैं संबंधित अधिकारियों को बताना चाहता हूं कि भारत में लाइव शो के लिए सही इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है. यह एक बड़ा रेवेन्यू जनरेट करने वाला सेक्टर है और इससे कई लोगों की रोजी-रोटी भी जुड़ी हुई है. प्लीज इस पर भी ध्यान दें.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं कोशिश करूंगा कि स्टेज बीच में हो और दर्शक चारों तरफ हों ताकि उन्हें बेहतर अनुभव मिल सके. जब तक चीजें सही नहीं होतीं, मैं यहां शो नहीं करूंगा.'

Diljit Dosanjh Dil-Luminati India tour
Diljit Dosanjh Dil-Luminati India tour Social Media

दिलजीत दोसांझ ने चुप्पी तोड़ी

अब दिलजीत दोसांझ ने आखिरकार उन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है जिनमें दावा किया गया था कि वे भारत में अपने कॉन्सर्ट बंद कर रहे हैं. दिलजीत ने साफ किया कि उन्होंने सिर्फ चंडीगढ़ के वेन्यू को लेकर बात की थी और इसका मतलब पूरे भारत में शो बंद करने से नहीं है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक रिपोर्ट का जवाब देते हुए दिलजीत ने लिखा, 'नहीं, मैंने सिर्फ यह कहा था कि चंडीगढ़ में वेन्यू को लेकर समस्या है. इसलिए जब तक सही वेन्यू नहीं मिलता, तब तक वहां कोई शो प्लान नहीं करूंगा. बस इतना ही.'  

दिलजीत दोसांझ का टूर  

गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ का 'दिल-लुमिनाटी' टूर भारत में काफी सफल रहा है. उन्होंने दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे शहरों में शानदार परफॉर्मेंस दीं और हजारों की भीड़ जुटाई.

टिकट ब्लैक मार्केटिंग पर नाराजगी  

हालांकि, दिलजीत के शो को लेकर विवाद भी सामने आए जब कुछ टिकट बेहद ऊंचे दामों पर बेचे गए. इस पर दिलजीत को टिकट ब्लैक मार्केटिंग के आरोपों का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होंने साफ किया कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है और आर्टिस्ट का टिकट बिक्री पर कोई कंट्रोल नहीं होता.