Aman Jaiswal Death: सड़क हादसे में एक्टर अमन जायसवाल की हुई दर्दनाक मौत, 23 की उम्र में ली अंतिम सांस
धरतीपुत्र नंदिनी में अपनी भूमिका के लिए मशहूर टीवी अभिनेता अमन जायसवाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बता दें कि अमन जायसवाल अपनी बाइक पर थे जब जोगेश्वरी हाईवे पर एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी.
Aman Jaiswal Death: धरतीपुत्र नंदिनी में अपनी भूमिका के लिए मशहूर टीवी अभिनेता अमन जायसवाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. अभिनेता को जोगेश्वरी हाईवे पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. दुर्घटना के समय वह बाइक पर थे. अमन के दोस्त अभिनेश मिश्रा के अनुसार अभिनेता को कामा अस्पताल ले जाया गया, जहां दुर्घटना के आधे घंटे बाद उनकी मौत हो गई. अमन जायसवाल टीवी शो धरतीपुत्र नंदिनी में अपने काम के लिए जाने जाते थे.
सड़क हादसे में एक्टर अमन जायसवाल की हुई दर्दनाक मौत
टीवी एक्टर अमन जायसवाल की 23 साल की उम्र में दुखद मौत हो गई है. बता दें कि अमन जायसवाल अपनी बाइक पर थे जब जोगेश्वरी हाईवे पर एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. 23 साल के अभिनेता को मुंबई के कामा अस्पताल ले जाने के आधे घंटे बाद उनकी मौत हो गई.
बता दें कि अमन को ट्रैवलिंग करना बहुत पसंद था, खासकर बाइक पर और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो पोस्ट किए थे. वह एक अच्छे सिंगर भी थे, जो गिटार भी बजाते थे, उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर फैंस के हजारों लाइक्स है. उनके फैंस और धरतीपुत्र नंदिनी के सभी दर्शक अमन की दुखद मौत से काफी दुखी हैं.