धर्मेंद्र की बेटी को इस गाने को छोड़ने का आज तक है अफसोस, कहा- लगा दीवार पर सिर मार दूं

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल ने हाल ही में अपने करियर से जुड़े कुछ फैसलों पर खुलकर बात की और स्वीकार किया कि उन्हें कुछ फिल्मों को ठुकराने पर पछतावा है.

X

Esha Deol: बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल ने हाल ही में अपने करियर से जुड़े कुछ फैसलों पर खुलकर बात की और स्वीकार किया कि उन्हें कुछ फिल्मों को ठुकराने पर पछतावा है.

ईशा देओल को 2006 में रिलीज़ हुई हिट फिल्म गोलमाल में एक भूमिका और ओमकारा के प्रतिष्ठित गाने बीड़ी जलाइले के लिए पहले संपर्क किया गया था. हालांकि, उन्होंने इन दोनों ऑफर्स को ठुकरा दिया, जिसके बाद ये मौके बिपाशा बसु को मिले.

ईशा ने साझा किया अपना पछतावा

एक इंटरव्यू में ईशा ने खुलासा किया कि करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने कई अच्छे अवसरों को नकार दिया, जो बाद में बड़ी हिट साबित हुईं. उन्होंने कहा, "कुछ बेहतरीन फिल्में थीं, जिनका हिस्सा मैं बन सकती थी, लेकिन मैं नहीं जानती थी कि उस वक्त मैं क्या सोच रही थी. वे फिल्में बड़ी हिट साबित हुईं, और आज मैं भी उनका श्रेय ले सकती थी."

क्या अहंकार के कारण छोड़ी फिल्में?

जब उनसे पूछा गया कि क्या यह उनके अहंकार की वजह से हुआ, तो उन्होंने साफ तौर पर इंकार करते हुए कहा, "नहीं, नहीं, मुझे इतना अहंकारी मत बनाओ. जब मैं फिल्मों में थी, तब मैं एक सरल, मासूम और संस्कारी लड़की थी. मैंने कुछ फैसले अपने पारिवारिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए लिए थे, क्योंकि मैं कुछ लोगों को नाराज नहीं करना चाहती थी."

बिपाशा बसु ने किया शानदार काम

ईशा ने यह भी माना कि बीड़ी जलाइले गाने में बिपाशा बसु ने कमाल का प्रदर्शन किया. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इन प्रोजेक्ट्स को छोड़ने का अफसोस है, तो उन्होंने जवाब दिया, "100 प्रतिशत, हर कोई इसका पछतावा करेगा और सिर दीवार से टकराएगा."

ईशा देओल की आगामी फिल्में

'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' में अजय देवगन और हंटर: टूटेगा नहीं, तोड़ेगा में सुनील शेट्टी के साथ नजर आने के बाद, ईशा एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. वह तुमको मेरी कसम में नजर आएंगी, जो प्रजनन क्लीनिक श्रृंखला इंदिरा आईवीएफ के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में अनुपम खेर और अदा शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं, और यह 21 मार्च को रिलीज़ होगी.