Jaat Screening: गुरुवार यानी आज 10 अप्रैल को सनी देओल की फिल्म 'जाट' रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर फैंस के अंदर काफी एक्साइटमेंट नजर आ रही है. साथ ही फैंस सनी की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. बुधवार रात फिल्म 'जाट' की स्क्रीनिंग रखी गई. जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स नजर आए. इसके अलावा फिल्म की स्क्रीनिंग में सनी देओल के पिता और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र भी पहुंचे.
सनी देओल की 'जाट' देखने गए धर्मेन्द्र
बेटे की फिल्म की स्क्रीनिंग पर एक्टर धर्मेंद्र काफी खुश नजर आए. एक्टर ने कैमरे के सामने आते ही ढोल की थाप सुनकर खूब डांस किया. धर्मेंद्र की एनर्जी को देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र कभी भी यह साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. उनका ताज़ा वीडियो भी यही कहता है. दिग्गज अभिनेता अपने बेटे सनी देओल की आने वाली फिल्म 'जाट' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए. स्क्रीनिंग के दौरान वे ढोल की थाप पर थिरकते नजर आए.
धर्मेंद्र का यह डांस वीडियो देखना लाजमी है. धर्मेंद्र कैमरों के सामने अपनी बिलियन-डॉलर वाली मुस्कान बिखेरते नजर आए. इतना ही नहीं, 89 साल के अभिनेता को इवेंट में ढोल की थाप का मजा लेते और उस पर थिरकते हुए देखा गया. उन्होंने शर्ट और पैंट पहनी थी. उन्होंने अपने लुक को कैप से पूरा किया. वे पैप्स की तरफ हाथ हिलाते भी नजर आए. सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज हुई 'जाट'
बता दें कि 'जाट' 10 अप्रैल को हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज हो गई है. यह फिल्म मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी है. इसमें रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, जगपति बाबू और राम्या कृष्णा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.