Dharmendra Viral video: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र दिवंगत एक्टर मनोज कुमार के मुंबई स्थित घर पहुंचे, जिनका शुक्रवार (4 अप्रैल) को तड़के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में 87 साल की उम्र में निधन हो गया था. अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद धर्मेंद्र अपनी कार की ओर बढ़ते दिखे, लेकिन पपराजी के घेर लिए जाने की वजह से उन्हें आगे बढ़ने में दिक्कत हुई.
अपने आसपास पपराजी को देखकर उन्होंने विनम्रतापूर्वक उनसे कार में बैठने के लिए थोड़ी जगह देने का अनुरोध किया. उन्हें यह कहते हुए सुना गया, 'मुझे गाड़ी में बैठ जाने दो, प्लीज बच्चे.' धर्मेंद्र को हाथ जोड़कर उनसे दूर हटने का आग्रह करते हुए भी देखा गया जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
एक्टर ने 1962 की फिल्म शादी में मनोज कुमार के साथ काम किया था, जिसमें सायरा बानो भी अहम किरदार में दिखाई दीं थीं. यह फिल्म तमिल फिल्म ओरे वाझी की रीमेक थी. भारतीय सिनेमा के 'भारत कुमार' को भावभीनी विदाई देने के लिए उनके घर पर परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त एकत्र हुए. उनके ताबूत को तिरंगे में लपेटा गया, जो उनके अपार योगदान के सम्मान का प्रतीक है.
जुहू के श्मशान घाट पर अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, प्रेम चोपड़ा, विंदू दारा सिंह, सलीम खान, अरबाज खान और जायद खान समेत कई हस्तियां नजर आईं.
इस बीच, धर्मेंद्र ने हाल ही में एक आंख की सर्जरी करवाई है. मंगलवार को 89 साल के एक्टर को मुंबई के एक अस्पताल से बाहर निकलते हुए देखा गया, जिसमें उनकी बाईं आंख पर पट्टी बंधी हुई थी. जब पैपराज़ी ने इस पल को कैद किया, तो 89 साल के एक्टर ने उनसे बातचीत की और खुलासा किया, 'मैं मजबूत हूं'. प्रिंटेड शर्ट, काली पतलून और काली टोपी पहने हुए, उन्होंने अपने फैंस का आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'मैं आपसे प्यार करता हूं, मेरे दर्शक और मेरे फैंस.'