menu-icon
India Daily

चहल से तलाक के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई धनश्री, जानें पैपराजी से क्या बोल हंस पड़ी कोरियोग्राफर?

कोरियोग्राफर और कंटेंट क्रिएटर धनश्री वर्मा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बानी हुई हैं. इस खबर के कुछ घंटों बाद धनश्री वर्मा को मुंबई एयरपोर्ट स्पॉट किया गया. उन्होंने पैपराजी से बातचीत की और तस्वीरों के लिए पोज़ दिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
dhanashree verma
Courtesy: x

कोरियोग्राफर और कंटेंट क्रिएटर धनश्री वर्मा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बानी हुई हैं. हाल ही में यह पुष्टि हुई है कि भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से उनकी तलाक की कानूनी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. क्रिकेटर के वकील ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी कि मुंबई के बांद्रा कोर्ट में तलाक का समझौता हो गया है. 

इस खबर के कुछ घंटों बाद धनश्री वर्मा को मुंबई एयरपोर्ट स्पॉट किया गया. उन्होंने पैपराजी से बातचीत की और तस्वीरों के लिए पोज़ दिया. शनिवार को पपराज़ो ने धनश्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें वह मुस्कुराते हुए नजर आईं.

एयरपोर्ट पर नजर आईं धनश्री

जब पत्रकारों ने उनका हाल-चाल पूछा, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "काम पर जा रही हूं." धनश्री ने पैपराजी के कहने पर तस्वीरें खिंचवाईं और एक प्रशंसक के साथ सेल्फी भी ली. इस दौरान उन्होंने ब्लैक स्लीवलेस बॉडीसूट और ब्लू बैगी जींस पहनी हुई थी, जिसमें उनका एयरपोर्ट लुक काफी कैज़ुअल और स्टाइलिश नजर आ रहा था. 

कैसे शुरू हुई थी चहल और धनश्री की लव स्टोरी?

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की मुलाकात कोविड-19 महामारी के दौरान हुई थी. उस समय चहल ने डांस सीखने के लिए धनश्री से संपर्क किया था और यहीं से दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार की शुरुआत हुई. कुछ ही समय बाद दोनों ने दिसंबर 2020 में गुरुग्राम में एक निजी समारोह में शादी कर ली थी. शादी के बाद धनश्री को अक्सर क्रिकेट स्टेडियम में चहल को चीयर करते हुए देखा जाता था. लेकिन पिछले कुछ महीनों से दोनों के रिश्ते में खटास की खबरें सामने आ रही थीं, और अब आधिकारिक रूप से उनके अलग होने की पुष्टि हो चुकी है.

गुजारा भत्ता को लेकर उड़ रही अफवाहों पर परिवार की सफाई

तलाक की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर यह अफवाह तेजी से फैल रही थी कि धनश्री ने चहल से 60 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता मांगा है. इस पर धनश्री के परिवार ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया. 

बयान में कहा गया, "हम इन झूठी खबरों से बेहद नाराज हैं. यह पूरी तरह से निराधार है. हमने न तो ऐसी कोई मांग की और न ही कोई बातचीत हुई. इस तरह की अफवाहें न केवल परिवारों के लिए परेशान करने वाली हैं, बल्कि यह गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग भी है. हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि वे गलत जानकारी फैलाने से पहले तथ्यों की जांच करें और सभी की निजता का सम्मान करें."

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का रिश्ता अब आधिकारिक रूप से खत्म हो चुका है। हालांकि, गुजारा भत्ते को लेकर जो अफवाहें फैली थीं, उन्हें परिवार ने स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है. दोनों के अलगाव की खबरें उनके प्रशंसकों के लिए चौंकाने वाली हैं, लेकिन अब दोनों अपने-अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं.