menu-icon
India Daily

चहल के साथ तलाक से पहले टूट गई धनश्री! Video में छलका दर्द, देखें कैसे बयां किया दर्द?

Dhanashree New Song OUT: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों पति युजवेंद्र चहल संग तलाक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.आज, गुरुवार दोपहर को तलाक की सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचीं थीं. इसके बाद उनका नया वीडियो सॉन्ग  'देखा जी देखा मैंने' रिलीज हुआ है. इस गाने में धनश्री बेहद इमोशनल नजर आ रही हैं. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Dhanashree New Song OUT
Courtesy: Social Media

Dhanashree New Song OUT: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों पति युजवेंद्र चहल संग तलाक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.आज, गुरुवार दोपहर को तलाक की सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचीं थीं. इसके बाद उनका नया वीडियो सॉन्ग  'देखा जी देखा मैंने' रिलीज हुआ है. इस गाने में धनश्री बेहद इमोशनल नजर आ रही हैं. 

वीडियो सॉन्ग रिलीज होने के बाद दर्शक उनकी पर्सनल लाइफ से कनेक्ट कर रहे हैं. वीडियो में, धनश्री और इश्वाक सिंह के साथ नजर आ रही हैं.  उन्होंने एक टॉक्सिक रिश्ते में फंसे हुए का किरदार निभाया है. गाने में एक्ट्रेस पति के अत्याचार झेलती है और बाद में वह घर छोड़ने का फैसला लेती है. 

'देखा जी देखा मैंने' गाना हुआ रिलीज

'देखा जी देखा मैंने' गाने में धनश्री बेहद शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने को  ज्योति नूरान ने गाया है और जानी ने लिरिक्स लिखे हैं. वीडियो सॉन्ग को रिलीज दो घंटे के करीब हुए हैं और लाखों में व्यूज आ चुके हैं. गाने को देखने के बाद लोग वीडियो पर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'गाना बहुत शानदार है सीधा दिल पर जाकर लगा है. दूसरे यूजर ने कहा, 'गाना रिलीज होने की टाइमिंग गजब है.'

तलाक की कार्यवाही तेज

फिलहाल, धनश्री अपने निजी जीवन से जुड़े मुश्किल समय से गुजर रही हैं. वह क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक लेने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रही हैं और कपल 4.75 करोड़ रुपये के गुजारा भत्ते पर सहमत हो गए हैं. चहल की आगामी आईपीएल मैच के कारण बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनके तलाक की कार्यवाही में तेजी ला गी है जिससे यह सुनिश्चित हो गया है कि IPL क्रिकेट सीजन से पहले 20 मार्च तक तलाक को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.