Dhanashree Verma: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपने तलाक की खबरों से हर किसी को हैरान कर दिया है. दोनों की ही फैंस अपने पसंदीदा जोड़े के तलाक की खबर से सदमे में हैं. हाल ही में, ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं, जिनमें दावा किया गया कि क्रिकेटर को वर्मा को 60 करोड़ रुपये का भारी भरकम गुजारा भत्ता देना पड़ सकता है. हालांकि, धनश्री के परिवार ने इन खबरों को खारीज करते हुए गलत बताया है और कहा कि ये सब गलत हैं और वह इस तरह की खबरों से 'बहुत नाराज' हैं.
तलाक के बाद गुजारा भत्ता की खबरों पर न तो धनश्री और न ही युजवेंद्र की तरफ से किसी तरह का कोई रिएक्शन सामने आया है. लेकिन धनश्री ने सोशल मीडिया पर अपनी पहली पोस्ट शेयर की, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने फैंस को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी और एक गुप्त नोट लिखा. अपनी शूट डायरी से तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'भगवान शिव के आशीर्वाद से, मैं अजेय हूं... मैं खुद को मजबूत और निडर महसूस करती हूं. आपके लिए शूट डायरी. काम पर प्यार और सम्मान अविश्वसनीय है. हर हर महादेव.'
इससे पहले कोरियोग्राफर के परिवार ने एक आधिकारिक बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया था, 'हम गुजारा भत्ता राशि के बारे में वायरल हो रहे निराधार दावों से वह बेहद नाराज हैं. मैं बिल्कुल साफ कर दूं- ऐसी कोई राशि कभी नहीं मांगी गई, न ही मांगी गई, न ही कभी पेश की गई. इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. ऐसी गलत जानकारी प्रकाशित करना बेहद गैरजिम्मेदाराना है, जो न केवल पक्षों को बल्कि उनके परिवारों को भी अनावश्यक अटकलों में घसीटती है.'
हाल ही में, चहल के वकील नितिन के. गुप्ता ने पुष्टि की कि तलाक की याचिका आपसी सहमति से दायर की गई थी और मुंबई के बांद्रा में अदालत के सामने पेश की गई थी. चहल के वकील ने बताया, 'श्री चहल ने श्रीमती वर्मा के साथ आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए समझौता किया. आपसी सहमति से तलाक के लिए एक याचिका माननीय पारिवारिक न्यायालय, बांद्रा के समक्ष पेश की गई. मामला वर्तमान में विचाराधीन है.'
उन्होंने कहा, 'इस बारे में कानून के अनुसार आगे कदम उठाए जा रहे हैं. श्री चहल और उनका परिवार मीडिया में फैल रही किसी तरह की खबरों पर कमेंट नहीं करना चाहते हैं और सभी से किसी भी तरह की अटकलों से बचने का अनुरोध करते हैं.'