Dhanashree Divorce: युजवेंद्र चहल ने दिया धनश्री वर्मा को धोखा? एक्ट्रेस की पोस्ट ने बताई रिश्ते की सच्चाई
2020 में शादी करने के बाद कल 20 मार्च को धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने अपने तलाक से सभी को हैरान कर दिया है. तलाक के बाद सोशल मीडिया पर सारा दोष धनश्री पर मढ़ा गया, हालांकि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि आखिर इस जोड़े के बीच हुआ क्या.
Dhanashree Divorce: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल अपनी तलाक की खबरों को लेकर लंबे समय से सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस जोड़े ने 2020 में शादी की और कल यानी 20 मार्च, 2025 को तलाक ले लिया. चूंकि यह जोड़ी बहुत पसंद की जाने वाली जोड़ियों में से एक थी, इसलिए उनके फैंस इनके अलग होने से काफी हैरान हैं. सोशल मीडिया पर सारा दोष धनश्री पर मढ़ा गया, हालांकि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि आखिर इस जोड़े के बीच हुआ क्या. अब, तलाक मंजूर होने के बाद एक्ट्रेस की IG स्टोरी ने ध्यान खींचा.
कुछ समय पहले, अपने IG हैंडल पर धनश्री वर्मा ने अपने दोस्तों की एक स्टोरी फिर से शेयर की, जिसमें कुछ तारीफ भरे शब्द लिखे थे. कहानी धनश्री के नए गाने, 'देखा जी देखा मैंने' के बारे में थी.
तलाक के बाद धनश्री ने पोस्ट में बताई वजह
तलाक के बाद धनश्री की पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें गाने के बोल एक लड़की के बारे में हैं जो अपने कुछ करीबी लोगों की बेवफाई को देखती है. खैर, धनश्री के दोस्त ने रील के ऊपर कमेंट किया, 'जीवन कला की नकल करता है-फिर भी सबसे अच्छा'. खैर, जैसे ही स्टोरी को धनश्री ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, तब से सोशल मीडिया पर एक नई जंग छिड़ गई क्या असली धोखा धनश्री के साथ हुआ है.
युजवेंद्र चहल की टी-शर्ट ने बोटरीं चर्चा
जिस दिन युजवेंद्र चहल और दहानश्री वर्मा को तलाक मिला, वे अलग-अलग कोर्ट पहुंचे. ये जोड़ा अपने मास्क लगाए दिखा और इस कठिन समय के दौरान फोटोग्राफरों से बचता दिखाई दिया. खैर, यह युजवेंद्र चहल की टी-शर्ट थी, जिसने सभी को चर्चा में ला दिया. टी-शर्ट पर लिखा था 'बी योर ओन शुगर डैडी'. यह उस समय हुआ जब धनश्री के गुजारा भत्ते को लेकर अफवाहें चल रही थीं.
पहले खबर आई थी कि धनश्री ने 60 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता मांगा है, और इस चर्चा को डांसर ने खारिज कर दिया था. अब खबरें आ रही हैं कि उन्हें 4.75 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता मिलेगा.
Also Read
- 2.5 साल में PM मोदी की विदेश यात्राओं पर 250 करोड़ रुपये खर्च, केंद्र ने संसद में दी जानकारी
- Samay Raina India Tour: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो की कॉन्ट्रोवर्सी के बीच समय रैना ने लिया ये फैसला, फैंस हुए मायूस!
- 18 महीने पहले मर चुकी महिला को जिंदा देखकर उड़े परिवार और पुलिस के होश, 4 हत्यारे जेल में काट रहे हैं सजा