Bigg Boss OTT 3: बहुविवाह और अंतरजातीय विवाह को लेकर यूट्यूबर अरमान मलिक की दो पत्नियों में से एक पायल मलिक और एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के बीच जमकर वाक युद्ध हो रहा है. इससे पहले जब अरमान अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनने आए थे तब भी देवोलीना ने उनकी जमकर क्लास लगाई थी. देवोलीना ने इन तीनों को बिग बॉस में बुलाए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि यह कोई मनोरंजन नहीं है. नेशनल टीवी पर बहुविवाह को प्रमोट नहीं किया जाना चाहिय. जब पायल बिग बॉस से बाहर हुईं तो उन्होंने देवोलीना के इस पोस्ट का मुंहतोड़ जवाब दिया था.
पायल ने कहा था कि कि वह (देवोलीना) हमारी शादी पर कमेंट कर रही हैं, जबकि उन्होंने खुद एक मुस्लिम से शादी की है और इसको लेकर उनको खूब ट्रोल किया गया था. अब देवोलीना ने पायल के हमले का एक बार फिर से करारा जवाब दिया है.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट के जरिए पायल मलिक के बयान का जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, 'किसी व्यक्ति को अंतरधार्मिक विवाह और बहुविवाह की तुलना करने के लिए उच्च स्तर के ज्ञान की जरूरत होती है, जिसके बारे में मुझे यकीन है कि बुद्धिमान लोग काफी जागरूक हैं। यह केवल मेरा अधिकार नहीं है, बल्कि हर भारतीय का अधिकार है कि वह बहुविवाह जैसे गैरकानूनी एक्शन के खिलाफ खड़ा हो, जिसे वे राष्ट्रीय टेलीविजन पर दिखाने में गर्व महसूस करते हैं.'
इस बीमारी को समाज में मत फैलाओ
देवोलीना ने आगे लिखा, 'वैसे यह निजी है, बस उन गरीब महिलाओं के जीवन का मजाक न उड़ाएं जो इस बकवास के कारण हर दिन रात दर्ज में है और हर दिन थोड़ा-थोड़ा मरती हैं. अपने घर के अंदर जो करना है करो, दो पर क्या रुकना 2,4, 5 शादियां करो. बस इस बीमारी को समाज में मत फैलाओ...'
मेरा पति मेरे प्रति बहुत वफादार है
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'मेरा पति भले ही मुस्लिम हो लेकिन वह अपनी पत्नी के प्रति बहुत वफादार है. उसे बहुविवाह में कोई दिलचस्पी नहीं है. हमने एक दूसरे को 4 साल समझा फिर शादी की. तुम्हारी तरह नहीं कि 7 दिन में ही दोनों मामलों में...महिलाओं के आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया जाना चाहिए लेकिन मुझे पता है आप इसे नहीं समझ सकती.'
मुझे आप पर दया आती है
देवोलीना ने आगे लिखा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे आप पर (पायल) दया आती है. आपके लिए सब कुछ एक यूट्यूब कंटेंट हो सकता है लेकिन मेरे लिए नहीं...तो आगे बढ़िए और बंद करिए ये सब.'