Delhi Assembly Elections 2025
India Daily

Deva Worldwide Box Office Collection Day 1: शाहिद कपूर की 'देवा' ने वर्ल्डवाइड किया छप्परफाड़ कलेक्शन, बॉक्स ऑफिस पर बटोर लिए इतने नोट

मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज की पहली हिंदी फिल्म 'देवा' 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में वर्ल्डवाइड 10.31 करोड़ की कमाई की है. इसका प्रोडक्शन हाउस, ज़ी स्टूडियोज है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Deva worldwide box office collection day 1
Courtesy: social media
फॉलो करें:

Deva Worldwide Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म देवा इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है. फिल्म की कहानी और शाहिद कपूर की जबरदस्त एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर रोशन एंड्र्यूज के डायरेक्शन में बनी देवा में शाहिद कपूर लीड रोल में हैं. उनके अलावा, फिल्म में प्रवेश राणा, गिरीश कुलकर्णी और पूजा हेगड़े भी अहम भूमिकाओं में हैं. 

'देवा' ने वर्ल्डवाइड किया छप्परफाड़ कलेक्शन

फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'देवा' को 50 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. ज़ी स्टूडियोज़ ने एक्सऔर इंस्टाग्राम पर देवा का एक नया पोस्टर जारी किया, जिसमें फिल्म की शुरुआती संख्या की घोषणा की गई. उन्होंने लिखा, "एक वैश्विक सनसनी बनने के लिए तैयार हो रहे हैं, और यह सिर्फ पहला दिन है," यह घोषणा करते हुए कि फिल्म ने अपने पहले शुक्रवार को भारत में 6.82 करोड़ और दुनिया भर में 10.31 करोड़ की कमाई की है.

सैकनिलक ने बताया कि देवा ने भारत में 5.5 करोड़ की कमाई और 6.60 करोड़ की सकल कमाई की और दुनिया भर में 7.50 करोड़ की कमाई की, जिसमें विदेशों में कमाए गए 90 लाख रुपये भी शामिल हैं. संदर्भ के लिए, वेबसाइट के अनुसार, उनकी पिछली फिल्म, 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने ओपनिंग डे पर दुनिया भर में 13.50 करोड़ की कमाई की थी. उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग कबीर सिंह है, जिसने पहले दिन दुनिया भर में 26.50 करोड़ की कमाई की थी.

क्या है फिल्म की कहानी

देवा एक महिलावादी और गुस्सैल पुलिस वाले, एसीपी देव अम्ब्रे की कहानी बताती है, जिसका किरदार शाहिद ने निभाया है, जो अपने दोस्त की मौत के रहस्य को सुलझाने की कोशिश में अपनी याददाश्त खो देता है. यह फिल्म रोशन की 2013 की फिल्म मुंबई पुलिस की रीमेक है, लेकिन कहानी को बदलने के लिए स्क्रिप्ट में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए, खासकर फिल्म के क्लाइमेक्स में. पूजा ने दीया सथाये नाम की एक पत्रकार की भूमिका निभाई है, जो देव की प्रेमिका है. फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से मिली-जुली समीक्षा मिली, जिसमें शाहिद के अभिनय की सराहना की गई.