Deva Box Office Collection Day: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म देवा दर्शकों को पूरी तरह से खुश नहीं कर पाई है. इस फिल्म में शाहिद पुलिस वाले के किरदार में नजर आए हैं और जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. जितनी इस फिल्म से उम्मीद की थी उतना कलेक्शन ये बॉक्स ऑफिस पर कर नहीं पाई है. देवा मलयालम फिल्म का रीमेक है मगर उसकी तरह चल नहीं पा रही है. देवा में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आई हैं. उन्होंने फिल्म में एक पत्रकार का किरदार निभाया है.
बजट का आधा भी नहीं कमा पाई फिल्म 'देवा'
पांच दिन में ही फिल्म के कलेक्शन का बुरा हाल हो गया है इसके लिए बजट का आधा कमाना भई मुश्किल हो रहा है. फिल्म के कलेक्शन में रोजाना गिरावट हो रही है. आइए आपको बताते हैं पांचवे दिन फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है. 31 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म रॉय कपूर फिल्म्स और ज़ी स्टूडियोज द्वारा निर्मित है, और प्रसिद्ध मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित है.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, पहले दिन (शुक्रवार) को 5.5 करोड़ रुपये की कमाई हुई. दूसरे दिन (शनिवार) को कलेक्शन बढ़कर 6.4 करोड़ रुपये हो गया, जो 16.36 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है और तीसरे दिन (रविवार) को 7.25 करोड़ रुपये हो गया, जो 13.28 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. हालांकि चौथे दिन (सोमवार) को 62.07 प्रतिशत की कमी के साथ 2.75 करोड़ रुपये की भारी गिरावट आई.
जानें पांचवें दिन कितनी हुई कमाई?
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड के मुताबिक देवा ने पांचवें दिन शाम 5 बजे तक 0.78 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 39.08 करोड़ हो गया है. बता दें देवा 50 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. फिल्म ने अभी तक टोटल से आधे से ज्यादा की कमाई कर ली है. वीकडे में फिल्म का कलेक्शन कम होता जा रहा है. जिसकी वजह से बजट पूरा होना मुश्किल लग रहा है.