Deva box office collection day 3: रोशन एंड्रयूज की बॉलीवुड डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ‘देवा’ को भले ही नेटिजन्स से मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हो लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार कर रही है. शाहिद कपूर की इस फिल्म ने महज 3 दिनों में दुनियाभर में कुल 20.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. भारत में फिल्म की कुल कमाई 19.49 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है, जिसमें से 14.35 करोड़ रुपये की कमाई देश में हुई है. वहीं, फिल्म ने विदेशी बाजारों में 6.4 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
‘देवा’ ने अपने तीसरे दिन 7.59 करोड़ रुपये की कमाई की है. जिससे यह फिल्म तेजी से अपनी पॉपुलैरिटी में इजाफा कर रही है. पहले दिन, फिल्म ने 5.5 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 6.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस तरह, फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है, जो दर्शाता है कि फिल्म को कुछ हद तक दर्शकों का साथ मिल रहा है, भले ही रिव्यू मिले जुले हों.
यह फिल्म मलयालम फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ की रीमेक है, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन ने अहम किरदार निभाया था. हालांकि इस फिल्म के बॉलीवुड वर्जन में कुछ बदलाव किए गए हैं, फिर भी दर्शक इसे मूल मलयालम थ्रिलर के मुकाबले कम आकर्षक मान रहे हैं. खासकर पूजा हेगड़े के अभिनय और फिल्म की कहानी को लेकर आलोचनाएं उठी हैं. ओवरऑल इस फिल्म को 5 में से 3.5 रेटिंग दी है.
‘देवा’ की कहानी में, देव के बचपन के कठिनाइयों और अपने अपमानजनक पिता को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस बनने की प्रेरणा को बार-बार दर्शाया गया है, लेकिन इसे पूरी तरह से नहीं खोला गया. इसके बावजूद, फिल्म में एक स्पेशल ट्विस्ट है, जो इसे आखिर तक बांधे रखता है. आलोचकों के मुताबिक, फिल्म की गति धीमी रही है, लेकिन यह आखिर तक दर्शकों को मनोरंजन प्रदान करने में सफल रही है.
हालांकि ‘देवा’ को आलोचनात्मक समीक्षाएं मिली हैं, फिर भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. शाहिद कपूर का अभिनय और फिल्म का थ्रिलर तत्व दर्शकों को कुछ हद तक आकर्षित कर रहा है. अगर फिल्म अगले कुछ दिनों में और अच्छा कारोबार करती है, तो यह साबित हो जाएगा कि मिश्रित समीक्षाओं के बावजूद, फिल्म का मसाला और मनोरंजन स्तर दर्शकों को खींचने में सक्षम है.