Deva Collection Day 1: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के अहम किरदार वाली और रोशन एंड्रयूज की डायरेक्टेड 'देवा' ने 31 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी. यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा है, जिसमें शाहिद कपूर एक दमदार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. सोशल मीडिया और रिव्यूअर के मुताबिक, फिल्म में शाहिद कपूर का प्रदर्शन काबिले-तारीफ है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'देवा' ने अपने पहले दिन करीब 5 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि, यह आंकड़ा शाहिद की पिछली फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' (6.7 करोड़ रुपये की ओपनिंग) से कम है, लेकिन इस समय चल रहे बॉक्स ऑफिस कॉम्पिटिशन को देखते हुए इसे एक अच्छी शुरुआत माना जा सकता है.
बॉक्स ऑफिस पर इस समय अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स', राम चरण की 'गेम चेंजर' और कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' जैसी फिल्में भी मौजूद हैं. लेकिन 'देवा' ने शुक्रवार को लगभग 5 करोड़ रुपये की कमाई कर 'स्काई फोर्स' को पीछे छोड़ दिया, जिसने सिर्फ 2.75 करोड़ रुपये कमाए.
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की ऑक्यूपेंसी इस प्रकार रही:
इससे उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर फुटफॉल बढ़ेगा और फिल्म के कलेक्शन में भी उछाल आएगा.
फिल्म की रिलीज से पहले शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'खून, पसीने और आंसुओं का एक साल. 2024 पूरी तरह से देवा था!!! मेरा दिल, मेरी जान. मेरा काम, मेरी शिद्दत. अभिनय के प्रति मेरा प्यार. मेरे दर्शकों के प्रति मेरा स्नेह. मेरे वर्षों का अनुभव, मेरा आंतरिक रचनात्मक बच्चा - सब कुछ इस 'देवा' में है.'
फिल्म की ओपनिंग भले ही उम्मीद के मुताबिक न रही हो, लेकिन शाहिद कपूर की मजबूत फैन फॉलोइंग और वर्ड ऑफ माउथ के चलते वीकेंड पर इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी की संभावना है.