T-series ने वैसे तो बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में और गाने दिए हैं. इसी के बैनर तले ही फिल्म आशिकी और आशिकी-2 भी बनी थी. वहीं आशिकी-3 रिलीज होने वाली थी जिसमें कार्तिक आर्यन दिखाई देने वाले थे. लेकिन इन सब के बीच अब टी-सीरीज को दिल्ली उच्च न्यायालय से काफी बड़ा झटका लगा है. अब टी-सीरीज 'आशिकी' शब्द का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों हुआ?
दरअसल, फेमस फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट के पक्ष में एक अंतरिम निषेधाज्ञा दी है जिसमें यह कहा गया है कि टी-सीरीज अब अपने टाइटल में 'आशिकी' शब्द का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि 'आशिकी' ब्रांड के उपयोग से संबंधित बौद्धिक संपदा अधिकारों पर विवादों के बीच आया है.
न्यायमूर्ति संजीव नरूला ने सोमवार को पारित एक आदेश में अंतरिम फैसला जारी किया, जिसमें यह बात कही गई है कि आशिकी शीर्षक केवल एक बार का उदाहरण नहीं है, बल्कि एक अच्छी तरह से स्थापित फिल्म सीरीज का हिस्सा है, जिसे 1990 और 2013 तक सफलता मिलती आ रही है.
मुकेश भट्ट की कंपनी, विशेष फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने हाल ही में टी-सीरीज़ की सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के खिलाफ कानूनी मुकदमे के माध्यम से दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है, क्योंकि दोनों कंपनियों ने "आशिकी" सीरीज की तीसरी किस्त विकसित करने की योजना बनाई है. विवाद तब पैदा हुआ जब टी-सीरीज़ ने 'तू ही आशिकी' जैसे शीर्षक वाली एक फिल्म की घोषणा की, जिसके बाद भट्ट की टीम ने दावा किया कि यह भ्रामक हो सकती है. भट्ट और टी-सीरीज़ ने पहले दो 'आशिकी' फिल्मों पर आपसी सहमति और संयुक्त क्रेडिट के साथ प्रोजेक्ट लाए.
सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (टी-सीरीज़) 'आशिकी' फ्रैंचाइज़ को तो स्वीकार करती है लेकिन आशिकी-2 के आगे कोई भी सीरीज बनाने के लिए इंकार कर दिया. टी-सीरीज़ ने इसे यह तर्क देते हुए मना किया कि "तू ही आशिकी" और "तू ही आशिकी है", ट्रेडमार्क से अलग हैं और अगली कड़ी नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि उनकी फिल्म "आशिकी" फ्रेंचाइजी से पूरी तरह अलग होगी, जिसका पिछली फिल्मों से कोई संबंध नहीं होगा.