न बहू मिली न बहुमत...Rahul Gandhi पर ये क्या बोल गए दिग्गज एक्टर, केजरीवाल को भी बोल दिया 'चिड़चिड़ा मच्छर'
दिल्ली विधानसभा चुनावों के परिणामों के बाद परेश रावल ने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा जो राजनीति में हंसी-मजाक का नया मोड़ लेकर आया है. उनका ये कमेंट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया हैं.
Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों के परिणामों के बाद, जहां बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है और कांग्रेस की स्थिति बिगड़ती जा रही है, वहीं आम आदमी पार्टी को भी कोई खास सफलता नहीं मिल रही. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर और पूर्व सांसद परेश रावल ने दिल्ली चुनावों में राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए एक तंज कसा है.
परेश रावल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट रीशेयर करते हुए बिना नाम लिए राहुल गांधी को निशाना बनाया. इस पोस्ट में राहुल गांधी की एक तस्वीर के साथ लिखा था, 'राहुल गांधी इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि पाने से कुछ घंटे की दूरी पर हैं. 100वीं सफल विफलता, इस ऐतिहासिक घटना का हिस्सा बनने के लिए आपको बधाई.' इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए परेश रावल ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए लिखा, 'एक मां का दर्द समझो, न बहू मिलती है न बहुमत.'
अरविंद केजरीवाल पर परेश रावल ने कसा तंज
परेश रावल ने केवल राहुल गांधी पर ही नहीं, बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी कटाक्ष किया. एक्टर ने अरविंद केजरीवाल पर एक और पोस्ट रीशेयर किया जिसमें केजरीवाल को लेकर लिखा गया था, 'केजरीवाल उस चिड़चिड़े मच्छर की तरह हैं जो सावधानी से बिछाए गए जाल में घुसकर रैकेट पर बैठ जाता है और हर बेकार वार पर खुशी से अपने अगले पैर रगड़ता है. आज उसे झटका लगा है.' इस पोस्ट पर परेश रावल ने लिखा, 'बिल्कुल सही.'
परेश रावल का वर्कफ्रंट
परेश रावल अपने अभिनय करियर में हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस समय में, वह अपनी आगामी फिल्म 'हेरा फेरी 3' के लिए चर्चा में हैं, जिसमें वह एक बार फिर अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ धमाल मचाते नजर आएंगे. फिल्म के फैंस को हेरा फेरी 2 के बाद इस तीसरी कड़ी का बेसब्री से इंतजार है. इसके अलावा, परेश रावल 'वेलकम टू द जंगल' जैसी फिल्म में भी दिखाई देंगे, जिसे लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं.
Also Read
- Pakistan: इमरान की पार्टी ने चुनाव में कथित धांधली को लेकर मनाया ‘काला दिवस’, कई नेता गिरफ्तार
- 3 लड़कियों से शादी के बाद तलाक, 5 बच्चें... अब प्यार का मौहताज बना ये मुस्लिम एक्टर, 66 साल की शादी में रचाएगा चौथी शादी
- IND vs ENG, 2nd ODI: दूसरे मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा कटक का मौसम? पिच किन गेंदबाजों को करेगी मदद पढ़ें पूरी जानकारी