menu-icon
India Daily

Sikanda Deleted Scene Leaked: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का डिलीट सीन हुआ लीक, फैंस ने उठाए ऐसे सवाल

Sikanda Deleted Scene Leaked: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की अहम किरदार वाली फिल्म सिकंदर' को लेकर एक नया विवाद सामने आया है. फिल्म का एक डिलीट किया गया सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फिल्म के सीन को लेकर फैंस हैरान हैं.यह सीन फिल्म से क्यों हटाया गया, इस पर अब फैंस तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sikanda Deleted Scene Leaked
Courtesy: Social Media

Sikanda Deleted Scene Leaked: सलमान खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सिकंदर' को लेकर एक नया विवाद उठ रहा है. इस फिल्म को भले ही बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली, लेकिन अब फिल्म का एक डिलीट किया गया सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फिल्म के सीन को लेकर फैंस हैरान हैं.यह सीन फिल्म से क्यों हटाया गया, इस पर अब फैंस तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं.

वायरल हुए इस सीन में काजल अग्रवाल की अहम किरदार में दिखाई दे रही हैं. फिल्म में काजल के किरदार को अपने ससुर के काम न करने की वजह से मानसिक तनाव होता है, जिसके चलते वह आत्महत्या करने की कोशिश करती है.इस मुश्किल वक्त में सलमान खान का किरदार उसकी मदद करता है और उसे जीवन के महत्व को समझाता है.इस सीन को फिल्म से हटाए जाने के बाद अब फैंस तरह तरह के रिएक्शन साझा कर रहे हैं.

सिकंदर का डिलीट सीन देख फैंस का विरोध

इस सीन के लीक होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की. एक फैन ने लिखा, 'एडिटिंग के जरिए फिल्म से इस सीन को क्यों काटा गया?? @BeingSalmanKhan, यह लोगों के देखने के लिए एक बेहतरीन और महत्वपूर्ण सीन था... इतनी खराब एडिटिंग क्यों?? सिकंदर (sic)'.वहीं, दूसरे फैन ने ट्वीट किया, 'यह सीन वर्तमान पीढ़ी के आत्महत्या विषय को देखते हुए और भी प्रभावी हो सकता था.यह दृश्य बहुत खूबसूरती से कवर किया गया था और सलमान के अभिनय से यह और भी पावरफुल बन गया था.' 

तीसरे ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए लिखा, 'यह दृश्य जरूरी था.इसमें फेफड़े और दिल का दान और आंख के दान के बारे में जो बात की गई, वह बहुत महत्वपूर्ण थी.'

सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सलमान खान के फैंस ने फिल्म से बहुत उम्मीदें जताई थीं, लेकिन 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता नहीं पा सकी.फिल्म को नेगेटिव रिव्यू मिले और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी उम्मीदों से काफी कम रहा.रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये था, लेकिन फिल्म ने केवल 109 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे यह साफ है कि फिल्म फ्लॉप साबित हुई.

एआर मुरुगादॉस की इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी अहम किरदार में थीं, लेकिन फिर भी यह फिल्म आलोचकों और दर्शकों दोनों से ही उम्मीद के मुताबिक रिएक्श नहीं प्राप्त कर पाई.