नई दिल्ली: कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) 2024 की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में एक्ट्रेसेस भी इसमें शामिल होने के लिए मुंबई से रवाना हो रही हैं. अभी हाल ही में ऐश्वर्या राय को मुंबई एयरपोर्ट से अपनी बेटी अराध्या के संग कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए रवाना होते हुए देखा गया. अब कान्स फिल्म फेस्टिवल की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें दीप्ति साधवानी को देखा गया है. इस दौरान इनके लुक को देखकर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.
दीप्ति साधवानी (Deepti sadhwani) की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें एक्ट्रेस ने ऑरेंज कलर की ड्रेस पहनी है अब अदाकारा की इस आउटफिट को देख लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. दीप्ति साधवानी ने ऑरेंज ट्रेल गाउन पहना है जिसमें वह अपने सिजलिंग लुक से लोगों की तारीफें बटोर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने गाउन पहना है जो कि ट्रेल रिकॉर्ड ब्रेकिंग लंबा है. इनका ऑफ शोल्डर ऑरेंज गाउन देख हर कोई हैरान है. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक से विदेश में भी तहलका मचा दिया है. दीप्ति को बादशाह के म्यूजिक वीडियो ‘हरयाणा रोडवे’ में भी देखा गया है.
इस फोटो को देखकर जहां कुछ फैंस कह रहे हैं कि ये क्या अजीबो-गरीब ड्रेस पहन ली है. वहीं कुछ ने बोला भालू लग रही है. एक यूजर ने कहा कि कुछ भी पहन लिया है. वहीं एक यूजर का कहना है कि मतलब कुछ नहीं मिला तो चादर लपेट लिया.
दीप्ति साधवानी के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने कई सीरियलों में काम किया है. इन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे शो में भी काम किया है. इसके अलावा दीप्ति ने कई म्यूजिक एल्बम में भी काम किया है.