Shah Rukh Khan Film King: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'किंग' को लेकर रोजाना नई-नई जानकारी सामने आ रही है. अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की भी एंट्री हो गई है. लेकिन इस फिल्म में वह हीरोइन नहीं बल्कि मां के किरदार में नजर आने वाली हैं. जी हां एक्ट्रेस 'किंग' फिल्म में सुहाना खान की मां बनती हुई नजर आ सकती हैं.
हीरोइन नहीं अब मां के किरदार में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण
जी हां रिपोर्ट के अनुसार दीपिका पादुकोण शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में एक कैमियो में नजर आएंगी, जिसमें सुहाना खान भी लीड रोल में हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री फिल्म में सुहाना की मां की भूमिका निभाती नजर आएंगी. बता दें कि दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की जोड़ी अभी तक कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इस जोड़ी को दर्शक भी खूब पसंद करते हैं. शाहरुख की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 3 फिल्मों में 'जवान', 'पठान' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' हैं और इन सभी फिल्मों में दीपिका थीं और लोग उन्हें शाहरुख का लकी चार्म कहने लगे थे.
'पठान 2' में भी नजर आएंगे शाहरुख और दीपिका!
अब 'जवान' के बाद कथित तौर पर शाहरुख और दीपिका 'पठान 2' के लिए साथ काम करने जा रहे थे, लेकिन ऐसा लग रहा है कि उस फिल्म से पहले, हमें किंग में शाहरुख-दीपिका की जोड़ी देखने को मिलेगी. रिपोर्ट के अनुसार दीपिका को सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में शाहरुख खान के साथ अभिनय करने के लिए चुना गया है.
सुहाना और दीपिका की उम्र में 14 साल का अंतर
रिपोर्ट में कहा गया है कि शाहरुख खान फिल्म 'किंग' में एक हत्यारे के रूप में नजर आएंगे, दीपिका सुहाना की मां का किरदार निभाएंगी, जो शाहरुख के किरदार की एक्स गर्लफ्रेंड है. एक्ट्रेस फिल्म में एक विस्तारित कैमियो करेंगी. वैसे कहानी बहुत दिलचस्प लग रही है, लेकिन दीपिका द्वारा सुहाना की मां की भूमिका निभाने पर नेटिज़ेंस की मिला-जुला रिएक्शन आ रहा है क्योंकि दोनों की उम्र में केवल 14 साल का अंतर है.