बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटी हैं. 8 सितंबर को दीपिका ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, जिसकी जानकारी रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर दी थी. इस खबर के बाद हर कोई दीपिका के नेक्स्ट पोस्ट को देखने के लिए एक्साइटेड था. अब अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का बायो चेंज किया है. तो चलिए जानते हैं कि उसमें एक्ट्रेस ने अब क्या लिखा?
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम बायो को अपडेट कर दिया है. इसमें इन्होंने अपने मदरहुड के नए एक्सपीरियंस को फैंस के साथ शेयर किया है. बेबी के जन्म के बाद एक्ट्रेस की लाइफ में आए बड़े बदलाव को ध्यान में रखते हुए, दीपिका ने अपने बायो में 'फीड, बर्प, स्लीप, रिपीट' लिखा है. इसका मतलब है 'खिलाओ, डकार लो, सो जाओ, दोहराओ'. दीपिका की इस नई इंस्टा बायो से साफ है कि बच्ची के जन्म के बाद उनका जीवन अब इसी रूटीन के इर्द-गिर्द घूम रहा है.
एक्ट्रेस के इस पोस्ट के बाद यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. एक यूजर ने लिखा मैम आप उसकी फोटो कब दिखाएंगी. तो वहीं कुछ ने कहा कि दीपिका भी आलिया और अनुष्का की तरह अपनी बेटी के लिए नो फोटो पॉलिसी रखेंगी.
आपको बता दें कि 7 सितंबर को पहले दीपिका पादुकोण गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने अपने पति रणवीर सिंह और परिवार के साथ गई थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी जो कि उन पर काफी जच रही थी. इसके बाद अभिनेत्री को दोपहर में एचएन रिलॉयंस अस्पताल में भर्ती किया गया. इसके बाद 8 सितंबर को दीपिका ने बेबी गर्ल को जन्म दिया. 15 सितंबर को एक्ट्रेस हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गईं.