menu-icon
India Daily

विवियन डीसेना से लेकर दीपिका पादुकोण तक..ओसीडी से जूझ रहे ये सितारे

टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' में इस समय एक्टर विवियन डीसेना चर्चा का विषय बने हुए हैं. विवियन ने शो में कई बार अपनी ओसीडी (ऑब्सेसिव कंपलसिव डिसऑर्डर) की समस्याओं के बारे में खुलकर बात की है. 

auth-image
Edited By: Priya Singh
vivian-deepika
Courtesy: x

टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' में इस समय एक्टर विवियन डीसेना चर्चा का विषय बने हुए हैं. विवियन ने शो में कई बार अपनी ओसीडी (ऑब्सेसिव कंपलसिव डिसऑर्डर) की समस्याओं के बारे में खुलकर बात की है. हाल ही में उनकी पत्नी नूरन ने भी इस बारे में खुलासा किया था कि विवियन को ओसीडी है और वह घर में किसी और को उनका बाथरूम इस्तेमाल नहीं करने देती हैं. नूरन ने बताया कि इस वजह से उनकी कई बार लड़ाई भी हो चुकी है. 

इसी लिस्ट में, हम आपको बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के उन सितारों के बारे में बता रहे हैं, जो ओसीडी से जूझ रहे हैं और इस बारे में खुलकर बात कर चुके हैं.

दीपिका पादुकोण

इस लिस्ट की शुरुआत होती है बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से. दीपिका ने खुद अपने ओसीडी के बारे में बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें बिखरी हुई चीजें बिल्कुल पसंद नहीं हैं. अपने घर में तो वह हर चीज को व्यवस्थित रखना पसंद करती ही हैं, लेकिन जब भी वह बाहर जाती हैं, तो वहां भी वह चीजों को अपनी पसंद के मुताबिक व्यवस्थित कर देती हैं. दीपिका के अनुसार, उन्हें अपनी जगह पर हर चीज सही तरीके से और सटीक स्थान पर रखी हुई पसंद होती है.

विद्या बालन

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन भी ओसीडी से ग्रस्त हैं. विद्या बालन का कहना है कि उन्हें अपनी आस-पास की जगह को साफ-सुथरा रखने का जुनून है, खासकर धूल के बारे में. अगर वह कहीं भी जाती हैं और वहां धूल या गंदगी देखती हैं, तो वह खुद ही उसे साफ करने लगती हैं. 

शाहरुख खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी ओसीडी से पीड़ित हैं, हालांकि उन्होंने इसे कभी सार्वजनिक रूप से नहीं स्वीकार किया, लेकिन कई बार उनके व्यवहार से यह स्पष्ट होता है. शाहरुख को अपनी चीजों को व्यवस्थित और सही स्थान पर रखना बहुत पसंद है. 

कैटरीना कैफ

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी ओसीडी की शिकार हैं. हालांकि, उन्होंने इसे कभी पूरी तरह से इसे पब्लिक नहीं किया, लेकिन उनके करीबी सूत्रों के अनुसार, कैटरीना को अपनी चीजों को सीधे तरीके से रखने का बेहद शौक है. 

करीना कपूर खान

बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन करीना कपूर खान भी ओसीडी से प्रभावित हैं. करीना के बारे में कहा जाता है कि वह अपनी घर की सफाई को लेकर काफी सतर्क रहती हैं.