Singham Again Trailer: डिलीवरी के बाद सामने आया दीपिका पादुकोण की फिल्म का ट्रेलर, पापा रणवीर सिंह भी 'सिंघम अगेन' में होंगे साथ
Singham Again Trailer: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने सितंबर महीने में अपनी बेटी का स्वागत किया है. दोनों 8 सितंबर को बेटी के माता-पिता बने हैं. बेटी के जन्म के बाद से ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों अपने पेरेंटहुड को एन्जॉय कर रहे हैं.
Singham Again Trailer: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने सितंबर महीने में अपनी बेटी का स्वागत किया है. दोनों 8 सितंबर को बेटी के माता-पिता बने हैं. बेटी के जन्म के बाद से ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों अपने पेरेंटहुड को एन्जॉय कर रहे हैं. बेटी के जन्म के 21 दिन बाद रणवीर सिंह को अंबानी परिवार के फंक्शन में देखा गया था जहां वो काफी खुश थे और उन्होंने पैपराजी से ये भी कहा था कि 'मैं बाप बन गया रे.'
हालांकि, दीपिका पादुकोण ने अभी काम से ब्रेक ले रखा है और वह अपने मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. बेटी के परवरिश के बीच दीपिका पादुकोण की फिल्म 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. जिसमें दीपिका पादुकोण के अलावा, रणवीर सिंह, अजय देवगन भी हैं.
सिंघम अगेन का इस दिन होगा ट्रेलर लॉन्च
सिंघम अगेन का ट्रेलर लॉन्च मेकर्स काफी ग्रैंड करने वाले हैं. जिसको देखने के लिए फिल्म की पूरी टीम के साथ मीडिया भी रहेगी. इन सब के अलावा, फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में 2000 फैंस भी आने वाले हैं. ये सुनकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और वो इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ट्रेलर में दीपिका पादुकोण भी दिखाई देंगी लेकिन क्या वो ट्रेलर लॉन्च में दिखेंगी ये देखने वाली बात है.
आपको बता दें कि सिंघम अगेन का ट्रेलर 7 अक्टूबर को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में रिलीज होने वाला है. यहां पर मीडिया के अलावा, फिल्म की टीम अक्षय कुमार, अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करीना कपूर समेत अन्य कलाकार दिखने वाले हैं. फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट की है. बहरहाल, फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में दीपिका पादुकोण है या नहीं ये देखने वाली बात होगी.