Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही मां बनने वाली हैं और इसका ग्लो उनके चेहरे पर साफ देखा जा सकता है. दीपिका बेहद ही सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं और इसे वो अपने कई शानदार मूवीज में की गई एक्टिंग से प्रूव कर चुकी हैं. अब एक्ट्रेस को दीपिका काफी अच्छी हैं, इसमें कोई दोराय नहीं है. वहीं, इससे भी अच्छी वो बिजनेसवुमन हैं. बता दें कि एक सफल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वो बिजनेस करना भी बखूबी जानती हैं.
सुपरटेल्स में दीपिका ने 2021 में 2.6 मिलियन डॉलर प्री-सीरीज ए फंडिंग राउंड में इन्वेस्ट किए थे.
ड्रम फूड्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में 2019 में दीपिका ने कुछ अमाउंट इन्वेस्ट किया था. अकाउंट की जानकारी नहीं दी गई थी.
ब्लू स्मार्ट में 2019 में दीपिका ने एंगल राउंड में दूसरे इन्वेस्टर्स के साथ मिलकर 3 मिलियन डॉलर इन्वेस्ट किए थे. दीपिका का अकेले इन्वेस्टमेंट 30 करोड़ रुपये थी.
एटमबर्ग में 2021 में सीरीज बी फंडिंग राउंड में दीपिका ने कुछ अमाउंट इन्वेस्ट किया था जिसके बारे में नहीं बताया था.
नुआ कंपनी ने 2021 में प्री-सीरीज बी फंडिंग राउंड में लाइट बॉक्स से 7.1 मिलियन डॉलर फंडिंग ली थी जिसमें दीपिका पादुकोण भी शामिल थीं.
दीपिका पादुकोण ने पर्पल के 2018 फंडिंग राउंड (सीरीज बी) में इन्वेस्ट किया थी जिसमें दूसरे निवेशकों के साथ 2.63 मिलियन डॉलर की इन्वेस्ट की थी.
बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस ने 2019 में प्री-सीरीज ए फंडिंग राउंड में 3 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई थी, जिसमें दीपिका पादुकोण के साथ-साथ अन्य निवेशक भी शामिल थे.
दीपिका पादुकोण ने 2023 में ब्लू टोकाई के सीरीज बी फंडिंग राउंड में एक कुछ राशि इन्वेस्ट की थी जिसकी जानकारी नहीं है.
लगेज बनाने वाली कंपनी Mokobara में दीपिका ने शुरुआती समय में इन्वेस्टमेंट की थी.
Furlenco में 2018 में उन्होंने कुछ राशि इन्वेस्ट की थी जिसकी जानकारी नहीं है.
दीपिका की कुल संपत्ति करीब 500 करोड़ रुपये है. फाइनेंशियल ईयर 2016-2017 में उन्होंने 10 करोड़ रुपये टैक्स के तौर पर चुकाए थे. वह भारत की सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले इंडीविजुअल टैक्सपेयर्स की लिस्ट में शामिल होने वाली एकमात्र फीमेल एक्ट्रेस हैं. दीपिका लुई वुइटन, लेवी, जियो, पेप्सी, एडिडास, एक्सिस बैंक, टिसॉट, ओप्पो, विस्तारा, चोपार्ड, डाबर जैसे ब्रांड से जुड़ी हैं.