नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण अपने पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस के बारे में बात करें तो दीपिका अभी हाल ही में अपनी बहन के साथ भगवान वेंकटेश्वर की पूजा अर्चना करने पहुंची. इस दौरान दीपिका के साथ उनकी बहन अनीषा पादुकोण भी दिखाई दी. दोनों ने साथ में भगवान की अराधना की जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
Also Read
#WATCH | Andhra Pradesh | Actor Deepika Padukone arrived at Tirumala this evening, to offer prayers to Lord Venkateswara. Her sister and professional golfer Anisha Padukone was also with her. pic.twitter.com/o1x6g9dLG5
— ANI (@ANI) December 14, 2023
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे दोनों पादुकोण बहनों ने भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में मत्था टेका और उनका आशीर्वाद लिया. इस वीडियो में दीपिका जहां ब्लैक हुडी में दिख रही हैं वहीं उनकी बहन अनीषा ने ऑरेन्ज कलर की हुडी कैरी की है. दीपिका का लुक इस दौरान बिल्कुल सिंपल दिख रहा है. एक्ट्रेस भगवान की श्रद्धा में पूरी तरह से लीन दिख रही हैं. इस दौरान दोनों बहनों ने आरती भी की है.
Padukone pariwar me is nashedi ko chodkar baki sab respectable log hai. Koi tennis player hai koi golfer hai per ye nashedi un sab ka naam kharab kr rhi hai.
— Aubin Shimsho 𝕏 (@AubinShimsho) December 14, 2023
Lagta hai picture aane wali hai, seasonal bhakta bhagwaan ki sharan me aane Lage hain
— Prabhat Shrivastava (@prabhat_mbbs) December 14, 2023
अब इस वीडियो पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है, एक यूजर ने लिखा बाप रे इतना चेंज कैसे..वहीं दूसरे यूजर ने लिखा पादुकोण परिवार में इस नशेड़ी(दीपिका की तरफ इशारा करते हुए) को छोड़कर बाकी सब लोग रिसपेक्टफुल लोग है कोई टेनिस प्लेयर तो कोई गोल्फर हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा लगता है कि फिल्म आने वाली है. सीजनल भक्त भगवान की शरण में आने लगे. वहीं एक ने लिखा कि सारे बॉलीवुड स्टार्स को भगवान और मंदिर क्यों याद आ रहे हैं. वहीं एक ने लिखा नौंटकी करने आ गई हैं फिल्म जो आने वाली हैं.
दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ऋतिक रोशन के साथ फाइटर में दिखने वाली है जिसका हर फैन को बेसब्री से इंतजार हैं.