menu-icon
India Daily

दीपिका, आलिया, कैटरीना नहीं बल्कि ये है भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस, कभी होती थी टॉप एक्ट्रेसेस में गिनती, अब सालों से है गायब

यह एक्ट्रेस कभी बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री थी. बॉलीवुड में उन्हें गायब हुए कई साल हो गए हैं, लेकिन वह अभी भी भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री हैं, यहां तक कि दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ़ को भी पछाड़ दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
India Richest Actress
Courtesy: social media

India Richest Actress: यह एक्ट्रेस कभी बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री थी. बॉलीवुड में उन्हें गायब हुए कई साल हो गए हैं, लेकिन वह अभी भी भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री हैं, यहां तक कि दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ़ को भी पछाड़ दिया है. जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला...

ये है भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस

जूही चावला ने 1984 में मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने के बाद बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. 1986 में उन्होंने धर्मेंद्र, सनी देओल, श्रीदेवी अभिनीत फिल्म सल्तनत में एक संक्षिप्त भूमिका के साथ बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत की. इस फिल्म से करण कपूर ने भी डेब्यू किया था.

सल्तनत के दो साल बाद, जूही चावला रोमांटिक-ड्रामा कयामत से कयामत तक में नज़र आईं. इस फ़िल्म से आमिर खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और यह जूही के लिए भी एक सफल फ़िल्म साबित हुई. जूही ने कई सफल फ़िल्मों में काम किया, जिनमें लुटेरे, आइना, डर, हम हैं राही प्यार के, इश्क, दीवाना मस्ताना और यस बॉस शामिल हैं.

इन फिल्मों में जूही चावला ने मचाया धमाल

2000 से जूही ने खुद को सिर्फ़ एक खूबसूरत चेहरे से ज़्यादा साबित करने के लिए अपरंपरागत भूमिकाएँ निभानी शुरू कर दीं. उन्होंने झंकार बीट्स (2003), 3 दीवारें (2003), माई ब्रदर निखिल (2005), आई एम (2011) और गुलाब गैंग (2014) में अभिनय करके जोखिम उठाया- लेकिन उन्होंने अपनी अभिनय कला के लिए प्रशंसा अर्जित की. 30 के दशक के उत्तरार्ध से जूही ने अन्य आय पहलुओं पर ध्यान देना शुरू कर दिया, और इसने उन्हें सबसे अमीर अभिनेत्री बना दिया.

अभिनय के अलावा, जूही के पास आय के कई स्रोत हैं. जूही शाहरुख खान की अगुवाई वाली फिल्म निर्माण कंपनी रेड चिलीज ग्रुप की सह-संस्थापक हैं. वह शाहरुख के साथ आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की सह-मालिक हैं. जूही ने रियल एस्टेट और अन्य व्यवसायों में भी निवेश किया है. अभिनेत्री और उनके पति जय मेहता के पास मुंबई और पोरबंदर में आलीशान घर हैं. उनके पास मुंबई में गुस्टोसो और रुए डू लिबन सहित बढ़िया भोजन वाले रेस्तरां भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 में जूही चावला की कुल संपत्ति 4,600 करोड़ रुपये थी.

दीपिका, आलिया, कैटरीना को नेटवर्थ के मामले में पछाड़ा

जूही चावला की तुलना दूसरी अभिनेत्रियों से करें तो आलिया भट्ट की नेटवर्थ 550 करोड़ रुपये, दीपिका पादुकोण की नेट वर्थ 500 करोड़ रुपये, कैटरीना कैफ की नेट वर्थ 240 करोड़ रुपये, अनुष्का शर्मा की नेट वर्थ 665 करोड़ रुपये और करीना कपूर की नेट वर्थ 705 करोड़ रुपये है. इस तुलना के बाद जूही चावला सबसे अमीर भारतीय अभिनेत्री बन गई हैं.