'मैं तो शुरू से निक्कर पत्रकार था...', Big Boss OTT के घर से निकलने के बाद बोले दीपक चौरसिया

Bigg boss ott 3 के सदस्य दीपक चौरसिया भले ही शो के सबसे महंगे कंटेस्टेंट में से एक थे. शो से बाहर आने के बाद दीपक चौरसिया को कई बार स्पॉट किया गया. आपको बता दें कि अभी हाल ही में इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इन्होंने खुद के बीजेपी सपोर्टर होने पर रिएक्ट किया है.

Social Media

Bigg boss ott 3 के सदस्य दीपक चौरसिया भले ही शो के सबसे महंगे कंटेस्टेंट में से एक थे लेकिन उन्होंने शो में अपना कुछ खास योगदान नहीं दिया. हालांकि, इसके बावजूद जनता को उनका भरपूर प्यार मिला था और इसी की बदौलत वह काफी दिनों तक घर के अंदर सर्वाइव कर पाए. घर से आने के बाद दीपक चौरसिया ने कई चैनलों में अपना इंटरव्यू दिया. अब इस बीच इनका एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने खुद को निक्कर पत्रकार बताया.

अब इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें Deepak Chaurasia से पूछा गया कि आप पर काफी समय से ये आरोप लगते रहे हैं कि राईट विंग के आप हो गए या फिर उनकी तरफ कर रहे हैं या फिर पूरी टीवी पर जो आरोप लगने लगा कि सब गोदी मीडिया है..गोदी मीडिया है.. तो इसका काफी शानदार तरीके से दीपक ने जवाब दिया.

दीपक चौरसिया ने BJP सपोर्टर वाली बात पर तोड़ी चुप्पी

जर्नलिस्ट दीपक चौरसिया ने कहा- 'गोदी मीडियो तो अब आया है मैं तो शुरू से ही निक्कर पत्रकार था. साल 1998 से लेकर 2003 तक भूल गए कि मैं सबसे पहले निक्कर पत्रकार कहलाता था. मैं तो शुरू से ही बीजेपी की तरफ हूं..' इसको कहने के बाद दीपक ने कहा कि मैं आपको एक किस्सा बताता हूं.'

दीपक ने बताया कि 'जब शीला दीक्षित का निधन हुआ तो मैं उनके घर बैठने गया तभी संदीप भाई उनके बारे में बात कर रहे थे और उन्होंने उनको लेकर एक लाइन बोली कि शीला ने क्या कमाया है मैं आपको बताता हूं, दीपक तो बीजेपी का आदमी है, ये कमाया है शीला दीक्षित ने, इसके बाद मैं बाहर आया और मैंने अपना सिर पीटा कि जिस इंसान के लिए मैं हैदराबाद से बिरयानी लेकर आता था और ये ऐसा कह रहे हैं.'

दीपक ने आगे कहा कि- उस दिन मैंने सोचा कि अब मैं ट्विटर पर खुलकर अपनी राय रखूंगा. आपको बता दें कि बिग बॉस में हाई पेड कंटेस्टेंट दीपक चौरसिया ही थे.