Deb Mukherjee Dies: देब मुखर्जी का 83 साल की उम्र में निधन, अंतिम संस्कार में शामिल हुआ पूरा बॉलीवुड
देब मुखर्जी के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर है. वे एक प्रतिभाशाली एक्टर होने के साथ-साथ एक सच्चे कलाकार और परिवार के मजबूत स्तंभ थे. उनका जाना, बॉलीवुड के लिए एक बड़ा नुकसान है.
Deb Mukherjee Passes Away: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का 14 मार्च, 2025 को 83 साल की उम्र में निधन हो गया. वे पिछले कुछ समय से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने कल अंतिम सांस ली. उनके निधन से बॉलीवुड और उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.
परिवार के मुताबिक, देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार आज शाम मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास स्थान पर रखा जाएगा, जहां फिल्मी जगत की कई हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंची हैं.
देब मुखर्जी का सिनेमा में योगदान
देब मुखर्जी ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें 'मैं तुलसी तेरे आंगन की', 'जो जीता वही सिकंदर', 'किंग अंकल' जैसी फिल्में शामिल हैं. उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 2009 में रिलीज हुई 'कमीने' में काम किया था, जिसमें शाहिद कपूर अहन किरदार में थे.
फिल्मी परिवार से रखते थे नाता
देब मुखर्जी का जन्म शशधर मुखर्जी और सतीदेवी मुखर्जी के घर हुआ था. उनके पिता शशधर मुखर्जी मशहूर प्रड्यूसर और फिल्मालय स्टूडियो के मालिक थे. वहीं, उनकी मां सतीदेवी, अशोक कुमार, अनूप कुमार और किशोर कुमार की बहन थीं. इस तरह, वे बचपन से ही फिल्मी माहौल में पले-बढ़े और खुद भी एक्टर बन गए.
देब मुखर्जी अपनी दो शादियों के कारण भी सुर्खियों में रहे. उनकी पहली शादी से एक बेटी सुनीता हैं, जो मशहूर फिल्म डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की पत्नी हैं. वहीं, उनकी दूसरी शादी से बेटा अयान मुखर्जी हैं, जो बॉलीवुड के एक सफल डायरेक्टर हैं.
श्रद्धांजलि देने पहुंचा बॉलीवुड
देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें सलमान खान के पिता सलीम खान भी मौजूद थे. सलीम खान और देब मुखर्जी ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था और उनकी दोस्ती पुरानी थी.
करण जौहर और अयान मुखर्जी बेहद करीबी दोस्त हैं. करण ने अयान को अपने प्रोडक्शन वेंचर 'वेक अप सिड' के जरिए बॉलीवुड में लॉन्च किया था. बाद में, दोनों ने 'ये जवानी है दीवानी' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी बड़ी फिल्मों में साथ काम किया.
हर साल दुर्गा पूजा के अवसर पर देब मुखर्जी को उत्तरी बॉम्बे दुर्गा पूजा पंडाल में देखा जाता था. वे अपनी भतीजियों रानी मुखर्जी और काजोल से गहरा स्नेह रखते थे और दुर्गा पूजा के दौरान हमेशा उनके साथ नजर आते थे.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी पहुंचे
देब मुखर्जी के निधन की खबर सुनकर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अलीबाग से मुंबई लौट आए. दोनों वहां आलिया का जन्मदिन और होली मना रहे थे. रणबीर और अयान बचपन के दोस्त हैं, और इस दुखद घड़ी में रणबीर, अयान के साथ खड़े हैं.
इसके अलावा, आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव भी अयान मुखर्जी की करीबी दोस्त होने के कारण इस दुखद मौके पर शामिल हुईं.
Also Read
- Emergency OTT Release: ओटीटी पर कंगना रनौत की इमरजेंसी ने दी दस्तक, इस प्लेटफॉम पर स्ट्रीम दिखेगा राजनीतिक ड्रामा
- BJP नेता सुरेंद्र जवाहर की सरेआम गोली मारकर की गई हत्या, पुलिस ने खुद बता दी पूरी कहानी
- 2 साल से टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी को जोस बटलर की जगह इंग्लैंड का बनाया जाएगा कप्तान! चौंकाने वाली अपडेट आई सामने